Seema Haider: पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर और उसके पति सचिन की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, परिवार के सामने खाने-पीने की भी समस्या आ खड़ी हुई है. परिवार का कहना है कि इस मामले की वजह से वह काम से बाहर नहीं जा पा रहे हैं, जिससे खाने पीने की समस्या तक हो गई है. इसी बीच अब लोग भी सीमा और सचिन की मदद के लिए सामने आने लगे हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि हाल ही में सीमा और सचिन को फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है. तो अब सीमा और सचिन को नौकरी का भी बड़ा ऑफर मिल गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सीमा और सचिन को 6-6 लाख रुपये साल के पैकेज की नौकरी का ऑफर दिया गया है.
50 हजार रुपये महीने की नौकरी का ऑफर
दरअसल जब से ये खबर सामने आई है कि सीमा और सचिन के आर्थिक हालत सही नहीं है तभी से दोनों की मदद के लिए कई हाथ आगे आए हैं. अब गुजरात के एक व्यापारी ने सीमा और सचिन को 6-6 लाख रुपये साल की नौकरी का ऑफर दे दिया है.
इस हिसाब से देखा जाए तो सीमा और सचिन को 50 हजार रुपये महीने की नौकरी का ऑफर मिला है. अगर सीमा और सचिन इस ऑफर को स्वीकार करते हैं तो दोनों को नौकरी करने के लिए गुजरात जाना होगा, क्योंकि ये ऑफर गुजरात के एक व्यापारी ने दिया है.
अनजान चिट्ठी लेकर आया था डाकिया
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात सीमा और सचिन के गांव में डाकिया एक अनजान चिट्ठी लेकर पहुंचा. सीमा की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने चिट्ठी खोलने से मना कर दिया. उन्हें लगा कि इसमें कोई धमकी या कुछ और हो सकता है.
बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिसकर्मियों ने अपने अधिकारियों से बात की. अधिकारियों के निर्देश पर चिट्ठी खोली गई. तब पता चला कि चिट्ठी में सीमा और सचिन के लिए नौकरी का ऑफर है. चिट्ठी में दोनों के लिए 50 हजार रुपये महीने की नौकरी का ऑफर था.
फिल्मी दुनिया से भी आया ऑफर
सीमा और सचिन के परिवार की आर्थिक हालात सुधारने और मदद करने के लिए अब सीमा और सचिन को फिल्म का ऑफर हुआ है. बता दें कि जैसे ही इनके परिवार की आर्थिक हालत के बारे में खबर वायरल हुई वैसे ही उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा और सचिन की मदद करने का ऐलान कर दिया. दरअसल अमित जानी ने सीमा और सचिन को अभियन यानी एक्टिंग करने का ऑफर दे दिया. अमित जानी ने अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस JANI FIREFOX मे सीमा हैदर और सचिन को अभिनय करने का ऑफर दिया है.
ADVERTISEMENT