Bollywood एक्टर बनेंगे सीमा हैदर और सचिन? आर्थिक हालात सुधारने के लिए यहां से आया बड़ा ऑफर

अरुण त्यागी

01 Aug 2023 (अपडेटेड: 01 Aug 2023, 10:59 AM)

Seema Haider News: पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. सीमा और सचिन के प्यार…

Seema Haider News

Seema Haider News

follow google news

Seema Haider News: पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. सीमा और सचिन के प्यार की सच्चाई की जांच भारतीय एजेंसियां कर रही हैं. मगर इसी बीच सीमा और सचिन से जुड़ी बड़ी खबर भी सामने आ रही है. दरअसल सीमा-सचिन के परिवार की तरफ से कहा गया है कि उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. परिवार का कहना था कि काम के लिए बाहर ना जाने के कारण उनके घर में खाने के लाले पड़ गए हैं.

यह भी पढ़ें...

सीमा और सचिन के परिवार की आर्थिक हालात सुधारने और मदद करने के लिए अब सीमा और सचिन को फिल्म का ऑफर हुआ है. बता दें कि जैसे ही इनके परिवार की आर्थिक हालत के बारे में खबर वायरल हुई वैसे ही उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा और सचिन की मदद करने का ऐलान कर दिया. दरअसल अमित जानी ने सीमा और सचिन को अभियन यानी एक्टिंग करने का ऑफर दे दिया. अमित जानी ने अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस JANI FIREFOX मे सीमा हैदर और सचिन को अभिनय करने का ऑफर दिया है. 

तो क्या सीमा बनेगी Bollywood एक्टर?

आपको बता दें कि अमित जानी ने हाल ही में मुंबई मे फिल्म प्रोडक्शन हाउस  बनाया है. इसका नाम JANI FIREFOX रखा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक,  उदयपुर मे हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या पर ये एक फिल्म बना रहा है. अब इस फिल्म प्रोडेक्शन हाउस की तरफ से सीमा और सचिन को फिल्म में एक्टिंग करने का मौका दिया गया है. अब देखना ये होगा कि सीमा और सचिन इस ऑफर को अपनाकर  Bollywood में कदम रखेंगे. 

अमित जानी ने वीडियो जारी किया

अमित जानी ने सीमा ओर  सचिन को ऑफर दिया कि अगर वह दोनों उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करें तो वह काम करने की एवज में उनको पैसे भी देंगे. अमित जानी ने अपनी तरफ से वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिस तरीके से सीमा हैदर भारत में दाखिल हुई, उस तरीके का वह समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन अब जब मीडिया के माध्यम से खबर आ रही है कि उनके घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं तो हमारे भारतीय होने के नाते फर्ज बनता है कि उनकी मदद की जाए.  

सीमा ने दिया ये जवाब

यूपीतक की टीम ने इस मामले में अमित जानी से बात की. अमित जानी ने बताया कि 2 दिन पहले उन्होंने अपने एक सहयोगी के माध्यम से सीमा हैदर को इस ऑफर के बारे में जानकारी दी थी. तब सीमा ने कहा था कि  वह इसपर अच्छे से सोचकर बताएगी. मगर अभी तक सीमा और सचिन की तरफ से कोई उत्तर नहीं दिया गया है. हम सीमा और सचिन के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

    follow whatsapp