‘राशन खत्म हो गया…काफी दिक्कतें आ रहीं…’ 72 घंटे के बाद सामने आया सीमा-सचिन का नया Video

अरविंद ओझा

• 06:46 AM • 30 Jul 2023

Seema Haider News: पाकिस्तान से भागकर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) और उनका पति सचिन (Sachin) का लगभग…

uptak

uptak

follow google news

Seema Haider News: पाकिस्तान से भागकर अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आईं सीमा हैदर (Seema Haider) और उनका पति सचिन (Sachin) का लगभग 72 घंटे के बाद एक नया वीडियो सामने आया है. सामने आए वीडियो में सचिन के पिता नेत्रपाल भी नजर आ रहे हैं. सचिन के पिता ने बताया कि घर में पहले से जो राशन था वो खत्म हो गया है और काफी दिक्कतें आ रही हैं.

यह भी पढ़ें...

वहीं, इस वीडियो में भारतीय किसान लोकशक्ति नामक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर स्वराज भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया कि हमको खाने पीने की बहुत दिक्कत हो रही है. पुलिस के पहरे में हमको बिठाकर रखते हैं. हम रोज कमाने खाने वाले गरीब आदमी हैं. हमारे घर में खाने पीने की वस्तुएं खत्म हो गई हैं.”

वहीं, वीडियो में मास्टर स्वाराज ने आगे कहा कि वह सचिन के परिवार की समस्या रबूपुरा थाना इंचार्ज से करेंगे ताकि समस्या का समाधान निकाला जा सके.

क्या सीमा जासूस हैं?

उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा कि जबतक ‘हमारे पास पर्याप्त सबूत न हो’ तब तक यह कहना उचित नहीं होगा कि ग्रेटर नोएडा में अपने साथी के साथ रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर एक जासूस हैं.

क्या आप सीमा-सचिन के बारे में ये सब जानते हैं?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि यह जोड़ा पहली बार 2020 में ऑनलाइन गेम पबजी के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आया था. पुलिस के अनुसार, करीब 15 दिनों तक ऑनलाइन गेम खेलने के बाद उन्होंने अपने वॉट्सऐप नंबरों का आदान-प्रदान किया. पुलिस ने कहा कि सचिन और सीमा इस साल मार्च में नेपाल के काठमांडू में पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिले, जहां वे 10 से 17 मार्च तक एक साथ रहे. सीमा पर्यटन वीजा पर 10 मई को कराची से दुबई होते हुए नेपाल दोबारा लौटीं.

नेपाल में वह काठमांडू से पोखरा पहुंचीं और रात को रुकीं. इसके बाद सीमा ने 12 मई की सुबह पोखरा से बस से रूपन्देही-खुनवा (खुनवा) सीमा से भारत में सिद्धार्थनगर जिले के रास्ते दाखिल हुईं. लखनऊ और आगरा के रास्ते वह 13 मई को गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा कट पहुंचीं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि सचिन ने पहले से ही रबूपुरा में एक किराये का कमरा ले लिया था, जहां वे एक साथ रहने लगे.

    follow whatsapp