Uttar Pradesh News: राजधानी दिल्ली (Delhi Flood News) में यमुना नदी उफान पर है, लगातार पानी बढ़ रहा है. कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति हो गई है. वहीं यमुना (Yamuna Water level) के बढ़ते जलस्तर से दिल्ली से सटे नोएडा के पॉश सोसायटी वालो को भी डराने लगा है. नालों का पानी यमुना से उलटा सड़कों ओर आने लगा है. नोएडा (Noida News) के सेक्टर-124, 125, और 135 के खादर क्षेत्र में यमुना नदी का पानी घरों और खेतों को डुबो चुका है। यही हालात सेक्टर-137 की है जहां सड़कों पर लगभग डेढ़ फुट पानी भरा हुआ है.
ADVERTISEMENT
यमुना का जलस्तर बढ़ने से नोएडा में मुसीबत
सेक्टर 137 स्तिथ पारस टीएरा सोसायटी के आसपास की सड़क पर जलभराव हो गया है, जिसके कारण इस पॉश सोसायटी से लोगों का निकलना मुश्किल हो चुका है. दरअसल, नोएडा के सेक्टर 135 के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है. पानी भरने के बाद आसपास के क्षेत्रों और गांवों में लोग अपने मवेशियों के साथ फंस गए है, जिन्हें पुलिस ने एनडीआरएफ और फायर टीम की मदद से रेस्क्यू किया. वहीं अब बाढ़ का पानी पॉश रिहायसी इलाको को भी डराने लगा है. सेक्टर 137 में नाले का पानी ओवरफ्लो हो गया है. नाले का पानी जो यमुना में जाता था अब वो वापस सड़कों पर आने लगा है. यमुना का पानी भी नालों के जरिये बाहर सड़को पर आने लगा है.
सोसायटी में पहुंचा पानी
नोएडा सेक्टर 137 के पॉश सोसायटी पारस टीएरा के गेट नम्बर 1 के सामने और बेसमेंट में पानी भर गए है. सोसायटी के आसपास सड़को पर दो-दो फिट पानी भरा हुआ. जिसके कारण सोसायटी के गेट को बंद कर दिया गया है. वहीं फेकिक्स अस्पताल के पास नाले का दीवार टूटने की वजह पानी का ओवरफ़्लो का खतरा मंडरा रहा है. वहीं शुक्रवार को पानी से गुजर रहे कई कार बंद हो गए, जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
ADVERTISEMENT