कैंसर से होने वाली मौतों के आंकड़े चौंकाने वाले रहे हैं. स्तन कैंसर बड़े अवसाद का कारण बन रहा है. दुनिया भर में इसका इलाज भी काफी महंगा है. कई बार इस इलाज में परिवार की आर्थिक हालत खराब हो जाती है. वहीं कानपुर में अब ब्रेस्ट कैसर के इलाज में नई तकनीकी वरदान साबित हो रही है. अब कानपुर में महज 1 रुपए में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हो रहा है.
ADVERTISEMENT
मिसाल पेश करते हुए कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के सपने को महज एक रुपये में साकार करने की पहल की है. मेडिकल कॉलेज के होनहार डॉक्टरों ने नई तकनीक की खोज की है. पहली बार स्तन कैंसर के मरीजों का इलाज ओन्को मैमोप्लास्टी तकनीक से किया गया है.
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने कहा कि इस तकनीक के जरिए ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मरीजों के ब्रेस्ट से केवल संक्रमित हिस्से को ही हटाया जाता है और उसकी जगह वॉल्यूम रिप्लेसमेंट पद्धति से उसे नया आकार दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस तकनीक के जरिए एक 48 वर्षीय मरीज की सर्जरी की गई, जो सफल रही.
काला ने बताया कि पहले ब्रेस्ट कट की वजह से सभी महिलाएं डिप्रेशन का शिकार हो जाती थीं. कई बार तो वे आत्मघाती कदम भी उठा लेती थीं. वहीं अब इस तकनीक से काफी फायदा होगा. ये तकनीक महिलाओं को जीवनदान देने के साथ उन्हें डिप्रेशन में जाने से रोकेगी.
वियाग्रा के ओवर डोज ने युवक को पहुंचाया अस्पताल, ऑपरेशन के बाद सामने आई ये परेशानी
ADVERTISEMENT