Kanpur Ekta Murder Case : कानपुर में जिम ट्रेनर Vimal Soni द्वारा व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या और फिर उसके शव को डीएम कंपाउंड परिसर के पास दफनाने का मामला दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है. इस हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे भी हो रहे हैं. वहीं अब इस मामले में एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी की बाइक डीएम बंगले के पास सुरक्षा पुलिस चौकी के ठीक बगल में खड़ी मिली.
ADVERTISEMENT
पुलिस चौकी के पास मिली जिम ट्रेनर की बाइक
Gym Trainer Bike Near Police Station:बता दें कि एकता गुप्ता मर्डर केस में पुलिसे ने आरोपी विमल सोनी को बीते 26 अक्टूबर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद से मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. पुलिस ने दावा किया कि एकता की लाश डीएम कंपाउंड के बगल में स्थित ऑफिसर्स क्लब से बरामद की गई थी, लेकिन डीएम साहब के बंगले से इसका कोई संबंध नहीं बताया गया. हालांकि, यह मामला और उलझ गया जब विमल सोनी की बाइक, जिसका नंबर UP78 EC 4275 है, डीएम बंगले के पास सुरक्षा पुलिस चौकी के ठीक बगल में खड़ी मिली. बाइक के दोनों पहियों की हवा निकली हुई थी, जिसे देखकर यहां सहज अंदाजा लगाया जा सकता था कि लंबे समय से बाइक यहां खड़ी है. जब इस बाइक के नंबर से उसके मालिक का पता लगाया गया तो पता चला कि यह बाइक विमल सोनी की है.
उठ रहे ये सवाल
यूपी तक ने जब बाइक की आरसी निकलवाया तो उससे हैरान कर देने वाली बात पता चली. बाइक के आरसी के अनुसार, यह विमल के पिता रामसेवक के नाम पर पंजीकृत है. वहीं अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वो बाइक डीएम बंगले के सुरक्षा पुलिस चौकी के पास ना जाने कब से खड़ी है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या ये बाइक एकता गुप्ता के हत्या के दिन यानी 24 जून से ही यहां खड़ी है और बाइक के यहां होने का पहले से पुलिस को पता क्यों नहीं चला. वहीं इन सवालों का जवाब यूपी तक ने जब पुलिस से जाननी चाही तो कोई उत्तर नहीं मिला.
मिली 48 घंटे की पुलिस कस्टडी
बता दें कि कानपुर के एकता गुप्ता हत्याकांड में कोर्ट ने आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को 48 घंटे की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. पुलिस ने विमल से गहन पूछताछ करने और मृतका का मोबाइल एवं जिम बैग बरामद करने के लिए सात दिन की कस्टडी रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने केवल दो दिन की अनुमति दी है. विमल को जेल से ही कोर्ट में तलब किया गया था. गौरतलब है कि पुलिस ने चार महीने से लापता कानपुर के सिविल लाइंस निवासी एकता गुप्ता की हत्या का खुलासा किया था. आरोपी विमल ने ग्रीन पार्क स्टेडियम के जिम ट्रेनर के रूप में कार्य करते हुए एकता की हत्या कर उसका शव डीएम आवास के पास ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया था. इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद पुलिस ने विमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
ADVERTISEMENT