पेट पर लातों से मारा, गलत नीयत से हाथ लगाया...महिला सिपाही अमरीन के साथ सरेआम हुई ज्यादती

यूपी तक

02 Dec 2024 (अपडेटेड: 02 Dec 2024, 02:30 PM)

Moradabad Woman Constable Video Viral : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला सिपाही के साथ कुछ युवकों ने सरेआम सड़क पर मारपीट की.

up police woman constable

up police woman constable

follow google news

Moradabad Woman Constable Video Viral : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला सिपाही के साथ कुछ युवकों ने सरेआम सड़क पर मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सिपाही सिविल ड्रेस में अपने काम से जा रही थी, तभी एक बाइक सवार शख्स उससे कुछ कहता है. बातचीत बहस में बदल जाती है और फिर वह शख्स अचानक से महिला सिपाही पर हमला कर देता है, उसे जमीन पर गिरा देता है.

यह भी पढ़ें...

बीच रास्ते महिला सिपाही से मारपीट

महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ हुई मारपीट की घटना थाना सिविल लाइन के चक्कर की मिलक क्षेत्र की है, जहां 30 नवंबर 2024 की शाम को अमरीन अपने मकान मालिक के यहां जा रही थीं। अचानक एक बाइक सवार ने उनके पास आकर मोटर साइकिल स्टार्ट करने को कहा। जब उन्होंने मना किया, तो एक युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और फिर उन्हें घसीटते हुए दूसरी ओर ले गया. तहरीर के अनुसार, आरोपियों ने अमरीन के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी और उनके पेट में लातें मारीं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. 

घटना का वीडियो वायरल 

घटना के दौरान वहां भीड़ भी जमा हो जाती है और कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमलावर शख्स वहां से बाइक छोड़कर भाग जाता है. महिला सिपाही ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में आरोपी इरफान, सालिम, नईम और नईम की बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें 6 अन्य अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है. इस मामले पर एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  

बता दें कि महिला सिपाही का नाम अमरीन है और यह घटना 30 नवंबर की है. वहीं महिला सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद  मुरादाबाद की सड़कों पर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर चिंता जताई है और कहा है कि इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि यूपी में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

    follow whatsapp