Sambhal News: यूपी के संभल जिला फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है. आरोप है कि यहां एक मस्जिद के अंदर 13 वर्षीय बच्ची को बंधक बनाकर रखने के साथ ही रेप का प्रयास किया गया. दावा है कि परिजनों को बच्ची मस्जिद के कमरे से बरामद हुई. इसके बाद बाद परिजनों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
गुन्नौर कोतवाली इलाके की निवासी 13 वर्षीय बच्ची अपने घर से गायब थी. बच्ची के परिजन उसे तलाशते हुए गुन्नौर कोतवाली इलाके में ही स्थित ढलान वाली मस्जिद की तरफ पहुंचे तो मस्जिद के कमरे के अंदर से बच्ची के चिल्लाने की आवाज आ रही थी. आरोप है कि बच्ची के परिजनों ने अंदर जाकर देखा तो यहां एक नाबालिग युवक भी मौजूद था, जो आपत्तिजनक हालत में था. इसके बाद परिजन बच्ची को देखते ही सन्न रह गए.
परिजनों ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने गलत काम करने की कोशिश और 3 घंटे से कमरे में बंद रखने की जानकारी दी. इसी बीच गुन्नौर कोतवाली पुलिस भी घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई और बच्ची को अपने साथ थाने ले आई. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और साथ ही बच्ची का मेडिकल टेस्ट भी कराया है. वहीं पुलिस ने मासूम बच्ची के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मस्जिद के मौलवी साजिद और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने क्या बताया?
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि '13 वर्षी मासूम बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर दो आरोपी युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मस्जिद के मौलवी मोहम्मद साजिद और उसके नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया है.'
ADVERTISEMENT