लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी बलिया के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष से 10 करोड़ की फिरौती! चिट्ठी में ये लिखा

यूपी तक

• 03:34 PM • 01 Dec 2024

Ballia News: बलिया जिले के नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को दावा किया कि एक पत्र के जरिये उनसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी है.  

UPTAK
follow google news

Ballia News: बलिया जिले के नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को दावा किया कि एक पत्र के जरिये उनसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. पुलिस के अनुसार, डाक के जरिए पूर्व अध्यक्ष को एक पत्र मिला है, जिसमें स्वयं को विश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए गुप्ता से दस करोड़ रुपये देने को कहा गया है. रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि गुप्ता की तहरीर मिली है तथा इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

यह भी पढ़ें...

जिले के बिल्थरा रोड नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गुप्ता ने शनिवार की शाम संवाददाताओं को बताया कि उन्हें दो दिन पहले डाक के जरिए एक पत्र मिला है, जिसमें स्वयं को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए उनसे दस करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दे दी है तथा मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर उभांव थाना में दी है. 

 

 

गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी रेनू गुप्ता वर्तमान समय में भाजपा की बिल्थरा रोड नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं. वह खुद बिल्थरा रोड नगर पंचायत के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं तथा व्यवसायी हैं. इसके साथ ही वह भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के गोरक्ष प्रांत के सह संयोजक भी हैं. 

    follow whatsapp