Ballia News : उत्तर प्रदेश के बलिया से यूपी पुलिस से एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसने पुलिस महकमे को ही हैरानी में डाल दिया है. यहां दो पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये की अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एसपी विक्रांत वीर ने इस मामले की पुष्टि की है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. यह घटना 25 नवंबर को उजागर हुई जब भरौली गांव के निवासी रुदल यादव ने नरही थाने में शिकायत दर्ज कराई.
ADVERTISEMENT
यूपी पुलिस के गजब का कारनामा
बलिया पुलिस ने इस मामले ज्यादा जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि, 'नरही थाने के दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इन दोनों सिपाहियों पर एक व्यक्ति से डरा धमकाकर वसूली करने का आरोप है, जो प्रथम दृष्टया सही पाया गया है. यही नहीं, दोनों सिपाहियों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है. अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है.'
रूदल यादव से कि अवैध वसूली
बता दें कि बलिया पुलिस के दो सिपाहियों पर आरोप है कि, उन्होंने भैंस चरा रहे रुदल यादव को उठा कर ले गए और पैसों की डिमांड की. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पुर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में रुदल यादव नरही थाने के दो सिपाहियों पर डरा धमकाकर एक लाख रूपये वसूली का आरोप लगाते नजर आ रहे है. रूदल द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि 25 नवम्बर 2024 को वह अपने खेत में भैंस चरा रहे थे, तभी नरही थाने पर कार्यरत कांस्टेबल कौशल पासवान व श्रषिलाल बिन्द पहुंचे और उनको उठाकर थाना पर ले गए.
रुदल यादव की शिकायत के आधार पर इस मामले की जांच सदर सर्कल अधिकारी को सौंपी गई, जिसमें दोनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया. इसके बाद, एसपी विक्रांत वीर ने जानकारी दी कि दोष सिद्ध होने पर दोनों पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ आपराधिक साजिश और अवैध दबाव डालने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT