Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पहली महिला पॉयलट सृष्टि तुली मुंबई के पवई स्थित फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई. सृष्टि के मौत की वजह सुसाइड बताई जा रही है. लेकिन परिवार के लोगों का कहना है कि वह सुसाइड नहीं कर सकती उसका मर्डर हुआ है. परजनों ने सृष्टि की मौत का जिम्मेदार उसके बॉयफ्रेंड आदित्य को ठहराया है. परिजनों का कहना है कि आदित्य और सृष्टि के बीच अक्सर झगड़ा होता था, ऐसे में आदित्य उसे ब्लॉक कर दिया करता था जिससे वह डिस्टर्ब रहा करती थी.
ADVERTISEMENT
झगड़ा होने पर कर देता था ब्लॉक
मिली जानकारी के मुताबिक, आदित्य और श्रृष्टि 2 साल से रिलेशनशिप में थे. उनके बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था. कुछ दिन पहले आदित्य पंडित की बहन की सगाई हुई थी. आदित्य ने श्रृष्टि को सगाई में बुलाया था, लेकिन सगाई वाले दिन फ्लाइट होने की वजह से वह सगाई में नहीं जा पाई. यह बात आदित्य को इतनी नागवार गुजरी कि उसने श्रृष्टि को फोन पर ब्लॉक कर दिया. आदित्य ने 10 से 12 दिन तक उससे बात नहीं की. इस बात से श्रृष्टि काफी डिस्टर्ब थी.
श्रृष्टि के पिता ने एफआईआर में बताया कि 'आदित्य अक्सर श्रृष्टि से छोटी-छोटी बातों पर लड़ता था और उस पर अक्सर दबाव बनाए रखता था. श्रृष्टि को वो पहले भी कई बार झगड़े के बाद ब्लॉक कर चुका था.'
श्रृष्टि को सबके सामने जलील करता था आदित्य
श्रृष्टि के पिता के अनुसार, नवंबर 2023 में भी आदित्य और श्रृष्टि में विवाद हुआ था. आदित्य चाहता था कि श्रृष्टि वहीं शॉपिंग करे जहां आदित्य चाहता है. लेकिन श्रृष्टि कहीं और शॉपिंग करना चाहती थी. इस पर दोनों में विवाद हुआ. विवाद करते हुए आदित्य कार तेजी से चलाने लगा जिस वजह से उनका एक्सीडेंट हो गया था. जिससे उनकी गाड़ी को काफी नुकसान भी हुआ था.
आदित्य की दूसरी गर्लफ्रेंड का भी आया एंगल
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बीते रविवार की है. रविवार की रात ड्यूटी के बाद सृष्टि 12.30 बजे अपने फ्लैट पर पहुंची. इसके बाद उसने आदित्य के साथ ही खाना खाया. उसने गोरखपुर में अपनी मां को भी फोन किया और उनसे बात की. इसी बीच रात 1.29 बजे आदित्य पंडित अपने घर यानी दिल्ली जाने के लिए फ्लैट से निकल गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, आदित्य के पास 2 बजे सृष्टि तुली का फोन आया कि वह सुसाइड करने जा रही है. ये सुनकर आदित्य फ्लैट पर वापस 5 बजे आया और अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को बुलाकर फ्लैट का ताला खुलवाया. मगर तब तक सृष्टि दुनिया को अलविदा कह चुकी थी.
परिवार का कहना है कि जब आदित्य को 2 बजे ही पता चल गया था कि सृष्टि सुसाइड करने के लिए बोल रही है और वह कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था तो उसने पुलिस को फोन क्यों नहीं किया? या वह फौरन वापस क्यों नहीं आया? आखिर उसे फ्लैट पर पहुंचे में इतने घंटे कैसे लग गए?
ADVERTISEMENT