मुंबई के फ्लैट में मरी मिली गोरखपुर की पहली महिला Air India पायलट सृष्टि की पूरी कहानी तो अब आई सामने

गजेंद्र त्रिपाठी

28 Nov 2024 (अपडेटेड: 28 Nov 2024, 01:28 PM)

UP News: गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली को लेकर पूरे शहर को नाज था. गोरखपुर की लड़की पहली बार पायलट बनी थी और आसमान में उड़ान भर रही थी. गोरखपुर के आजाद चौक के शिवपुरी में रहने वाली सृष्टि एयर इंडिया में पायलट थी और बेटी की सफलता देख पूरा परिवार खुश था. मगर सृष्टि तुली के साथ जो हुआ, वह उसके परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.

Gorakhpur

Gorakhpur

follow google news

UP News: गोरखपुर की पहली महिला पायलट सृष्टि तुली को लेकर पूरे शहर को नाज था. गोरखपुर की लड़की पहली बार पायलट बनी थी और आसमान में उड़ान भर रही थी. गोरखपुर के आजाद चौक के शिवपुरी में रहने वाली सृष्टि एयर इंडिया में पायलट थी और बेटी की सफलता देख पूरा परिवार खुश था. मगर सृष्टि तुली के साथ जो हुआ, वह उसके परिवार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. अपने सपनों की जॉब कर रही और अपने सपनों को जी रही सृष्टि की जिंदगी ऐसे खत्म हो जाएगी, इस बात पर सृष्टि तुली को जानने वाला हर शख्स भरोसा नहीं करपा रहा है.  

यह भी पढ़ें...

दरअसल सृष्टि का शव मुंबई में उसके फ्लैट से संदिग्‍ध परिस्थितियों में मिला है. शव पंखे से लटका हुआ था. परिवार का आरोप है कि सृष्टि की हत्या हुई है और हत्याकांड के पीछे सृष्टि का प्रेमी आदित्‍य पंडित है. मुंबई पुलिस ने भी आदित्‍य पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. मगर इस मामले में ऐसा काफी कुछ है, जो सभी को हैरान कर रहा है. 

आखिर क्या है सृष्टि तुली का पूरा मामला और क्यों हैं आदित्‍य पंडित पर शक?

पीड़ित परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप उसके प्रेमी आदित्य पंडित पर लगाया है. आरोप है कि आरोपी आदित्य बेटी को परेशान करता था और उसे टॉर्चर भी करता था. परिवार का कहना है कि आदित्य ने बेटी को सुसाइड के लिए उकसाया है या उसे खुद ही मार डाला है.  

आदित्य की दूसरी गर्लफ्रेंड का भी आया एंगल

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बीते रविवार की है. रविवार की रात ड्यूटी के बाद सृष्टि 12.30 बजे अपने फ्लैट पर पहुंची. इसके बाद उसने आदित्य के साथ ही खाना खाया. उसने गोरखपुर में अपनी मां को भी फोन किया और उनसे बात की. इसी बीच रात 1.29 बजे आदित्य पंडित अपने घर यानी दिल्ली जाने के लिए फ्लैट से निकल गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, आदित्य के पास 2 बजे सृष्टि तुली का फोन आया कि वह सुसाइड करने जा रही है. ये सुनकर आदित्य फ्लैट पर वापस 5 बजे आया और अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को बुलाकर फ्लैट का ताला खुलवाया. मगर तब तक सृष्टि दुनिया को अलविदा कह चुकी थी.

परिवार का कहना है कि जब आदित्य को 2 बजे ही पता चल गया था कि सृष्टि सुसाइड करने के लिए बोल रही है और वह कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर था तो उसने पुलिस को फोन क्यों नहीं किया? या वह फौरन वापस क्यों नहीं आया? आखिर उसे फ्लैट पर पहुंचे में इतने घंटे कैसे लग गए?

फ्लैट की एक चाबी भी गायब

परिवार का कहना है कि सृष्टि के फ्लैट की तीन चाबी थी. दो चाबी उसके पास और एक चाबी उसकी रूममेट के पास रहती थी. रूममेट उस समय ड्यूटी पर थी. सृष्टि की दूसरी चाबी पुलिस को नहीं मिली है. युवती का शव डाटा केबल से लटका हुआ था. परिवार का कहना है कि डाटा केबल से कोई पंखे से कैसे लटक सकता है? बता दें कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों के भी बयान अलग-अलग सामने आए हैं. फिलहाल मुंबई पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

सीएम योगी भी कर चुके हैं सम्मानित

बता दें कि सृष्टि को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित कर चुके थे. सृष्टि का परिवार नामी परिवार है. सृष्टि के दादा 1971 के युद्ध में शहीद हो चुके हैं. फिलहाल सृष्टि के साथ मुंबई में जो हुआ, उससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. क्षेत्र में भी इस मामले को लेकर जबरदस्त चर्चा है. सभी का कहना है कि गोरखपुर की बेटी सृष्टि को इंसाफ मिलना चाहिए.
 

    follow whatsapp