एयर इंडिया में पायलट गोरखपुर की सृष्टि तुली का शव मुंबई में मिला, बॉयफ्रेंड अरेस्ट, हुआ क्या?

गजेंद्र त्रिपाठी

28 Nov 2024 (अपडेटेड: 28 Nov 2024, 09:32 AM)

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जानें आखिर क्या है ये पूरा मामला

up news

up news

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला कसना बताया गया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि बेटी के प्रेमी ने उसे सुसाइड के लिए उकसाया. बता दें कि चार्जिंग केबल से लटककर युवती ने अपनी जान दी है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मुंबई की पवई पुलिस ने आत्‍महत्‍या के लिए उकसाने के आरोप में युवती के प्रेमी आदित्‍य पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. मगर मृतकों के परिजनों का मानना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. परिजनों का ये भी आरोप है कि आरोपी प्रेमी ने उनकी बेटी के साथ हिंसा की है और उसे प्रताड़ित किया है.

एयर इंडिया में पायलट थी सृष्टि तुली 

गोरखपुर के आजाद चौक के शिवपुरी में रहने वाली सृष्टि एयर इंडिया में पायलट थी. वह मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों भी सम्‍मानित हो चुकी थी. सृष्टि तुली के रिश्ते के चाचा विवेक तुली ने बताया कि उनकी भतीजी सृष्टि तुली (25 वर्ष) पुत्री विशाल तुली मुंबई के अंधेरी में रहती थी. रविवार की रात पता चला कि सृष्टि अब दुनिया में नहीं रही. विवेक ने बताया कि जब सृष्टि के नंबर पर फोन किया गया तो उर्वी नाम की लड़की ने फोन उठाया. तब पूरा मामला पता चला.

मां से की आखिरी बार बात

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात सृष्टि ड्यूटी के बाद 12.30 बजे अपने फ्लैट पर पहुंची. इसके बाद उसने अपने दोस्‍त आदित्‍य पंडित (27 वर्ष) के साथ खाना खाया. घर पहुंचने के बाद उसने गोरखपुर में अपने घर मां से बात की. पुलिस के मुताबिक, आदित्‍य ने पूछताछ में बताया कि वो सृष्टि के फ्लैट से दिल्‍ली अपने घर जाने के लिए रात 1.29 बजे निकला. इसके बाद रात 2 बजे के करीब सृष्टि ने उसे कॉल करके बताया कि वो सुसाइड करने जा रही है. तब तक वह मुंबई से 35 किलोमीटर दूर जा चुका था.

इसके बाद वह वापस लौटा और अपनी एक महिला मित्र को बुलाकर सोमवार की सुबह 5 बजे दूसरी चाबी से फ्लैट का ताला खुलवाया. अंदर जाकर देखा तो सृष्टि पंखे से चार्जिंग केबल के सहारे लटकी हुई थी. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया. मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

परिवार को हत्या का शक

मृतका सृष्टि के चाचा विवेक तुली का आरोप है कि जब बेटी ने सुसाइड करने की बात कही थी, तो आदित्‍य ने पुलिस को खबर क्‍यों नहीं दी? परिवार का ये भी आरोप है कि आदित्य ने क्राइम सीन के साथ छेड़छाड़ भी की है. परिवार का आरोप है कि इस साजिश में आदित्य के साथ कोई और भी शामिल है. आपको ये भी बता दें कि पुलिस पूछताछ में भी आरोपियों के बयान अलग-अलग सामने आए हैं. फिलहाल मुंबई पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल से सृष्टि का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

सृष्टि के बाबा ने देश के लिए दी थी शहादत

बता दें कि सृष्टि साल 2023 में एयर इंडिया में शामिल हुई थी. सृष्टि का परिवार क्षेत्र का नामी परिवार है. सृष्टि के बाबा मेजर नरेन्‍द्र कुमार भारतीय सेना रहे और वह साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में शहीद हुए. सृष्टि के बाबा को दो बार सेवा मेडल से सम्‍मानित किया गया था.

    follow whatsapp