UP Weather: दिसंबर आने को है. मगर अभी तक ठंड ने वैसी दस्तक नहीं दी है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. रात और सुबह को तो सर्दी महसूस होने लगी है. मगर दिन में तेज धूप निकलने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की जाती. मगर मौसम विभाग का मानना है कि अब कुछ ही दिनों में ठंड पूरी तरह से दस्तक देने जा रही है. फिलहाल धीरे-धीरे ही सही, यूपी का मौसम बदलना शुरू हो गया है और अब स्वेटर, शॉल की भी जरूरत लोगों को पढ़ने लगी है.
ADVERTISEMENT
इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर अहम जानकारी दी है. इसी के साथ मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने इसी के साथ ये भी बताया है कि आने वाले दिनों में यूपी का मौसम कैस रहने वाला है?
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
IMD यानी मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है, उनमें मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत समेत आस-पास के इलाके शामिल हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
इसी के साथ मौसम विभाग ने लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, संतकबीर नगर, श्रावस्ती, बस्ती, गोंडा,, सीतापुर, कुशीनगर, बहराइच, बलरामपुर में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में उत्तर प्रदेश का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. ऐसे में तेज ठंड महसूस होगी.
कैसा रहा यूपी के शहरों का तापमान?
यूपी के कई शहरों का तापमान अब 10℃ के आस-पास आ चुका है. कानपुर का तापमान कल 10.5℃ दर्ज किया गया तो वही मेरठ का तापमान 10.2℃ रिकॉर्ड किया गया. इटावा का तापमान भी 10.5℃ दर्ज किया गया तो वही अयोध्या का तापमान 10℃ दर्ज किया गया.
कैसा रहेगा कल का मौसम?
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने कल यानी 29 नवंबर के दिन भी यूपी के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने कल के लिए पश्चिम यूपी के बरेली, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा के आस-पास के इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT