UP News: संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान जबरदस्त हिंसा हुई. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई तो वही कई पुलिसकर्मी घायल हुए. यहां तक की संभल डिप्टी एसपी अनुज चौधरी के पैर तक में गोली लगी. जिस तरह से संभल में हिंसा भड़की, उसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया. करीब 4 से 6 घंटे तक अराजक तत्वों और उपद्रवियों ने संभल में अराजकता फैलाई अब इस हिंसा को लेकर खूब सियासत हो रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने सीधे गोलियां चलाईं हैं तो वहीं पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों ने पत्थरबाजी और आगजनी करने के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा के लिए एक्शन लिया. इसी बीच अब एक सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह से हिंसा कर रही भीड़ में मौजूद लोगों ने गोली चलाई है.
संभल हिंसा का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
संभल हिंसा को लेकर पुलिस अब एक्शन मोड में हैं. पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है. इसी बीच पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी वीडियो भी लगी है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे हिंसा कर रह भीड़ के बीच कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर गोली चलाई थी. सीसीटीवी में दिख रहा है कि लोग पुलिस पर पथराव कर रहे हैं और हिंसा कर रहे हैं. तभी एक शख्स तमंचा निकालता है और सीधा पुलिस पर ही फायर करना शुरू कर देता है. अब पुलिस गोली चलाने वालों की पहचान में जुट गई है.
आपको बता दें कि संभल हिंसा के दौरान संभल डिप्टी एसपी अनुज चौधरी के पैर तक में गोली लगी थी. इसी के साथ हिंसा के दौरान कई पुलिसकर्मी भी गंभीर तौर से घायल हो गए थे. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत भी हुई है.
ADVERTISEMENT