UP News: संभल जामा मस्जिद में हुए सर्वे को लेकर पिछले दिनों संभल में जबरदस्त हिंसा और बवाल हुआ. इस हिंसा में 4 लोग मारे गए. इसी के साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए. कई घंटे तक संभल में हालात काबू से बाहर रहे. संभल डिप्टी एसपी तक के पैर में गोली मारी गई और जबरदस्त आगजनी और पथराव हुआ.
ADVERTISEMENT
संभल हिंसा को लेकर पुलिस और योगी सरकार एक्शन मोड में हैं. लगातार दंगाइयों की गिरफ्तारियां हो रही हैं और दंगाइयों की पहचान करवाई जा रही है. दंगाइयों की पहचान के लिए जनता से भी मदद मांगी जा रही है और उनके फोटो भी छपवाएं जा रहे हैं. इसी बीच कल जुम्मे की नमाज है. ऐसे में संभल की जामा मस्जिद से संभल के मुसलमानों के लिए ऐलान किया गया है.
संभल की जामा मस्जिद से मुस्लिमों के लिए हुआ ऐलान
दरअसल 24 नवंबर के दिन हुई हिंसा के बाद कल यानी शुक्रवार के दिन पहले जुम्मे की नमाज है. ऐसे में संभल की जामा मस्जिद से जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली ने संभल के मुसलमानों से अपील की है.
अपील में मुसलमानों से अपनी-अपने दुकान खोलने और अमन शांति बनाए रखने की अपील की गई है. इसी के साथ कहा गया है कि जुम्मे की नमाज के दिन सभी लोग अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें. अपील में ये भी कहा गया है कि मस्जिद के आस-पास भीड़ नहीं लगाएं और अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.
बता दें कि फिलहाल संभल में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. पुलिस की हर तरफ पैनी नजर है. कल जुम्मे की नमाज को लेकर भी पुलिस अलर्ट मोड पर है. प्रशासन द्वारा अब व्यापारियों से दुकान खुलवाने की भी अपील की गई है.
ADVERTISEMENT