कानपुर में 3 साल से बंद पड़े मदरसे में मिला कंकाल मगर बोर्ड पर लिखी तारीख बनी रहस्य, क्या है मामला?

रंजय सिंह

27 Nov 2024 (अपडेटेड: 27 Nov 2024, 05:55 PM)

UP News: कानपुर से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां छावनी में आर्मी के फार्म हाउस के बगल में बने एक मदरसे में एक नर कंकाल मिला है. मदरसे में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है.

Kanpur

Kanpur

follow google news

UP News: कानपुर से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां छावनी में आर्मी के फार्म हाउस के बगल में बने एक मदरसे में एक नर कंकाल मिला है. मदरसे में नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. ये मदरसा पिछले 3 साल से बंद था. बताया जा रहा है कि पहले इस मदरसे में काफी बच्चे पढ़ाई करते थे. मगर 3 साल पहले ये मदरसा बंद हो गया.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह मदरसे के मालिक का एक रिश्तेदार आसिफ मदरसे के पास पहुंचा. इस दौरान उसने देखा कि मदरसे के पीछे के गेट का ताला टूटा हुआ था. फिर ये पूरी वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि कंकाल कई साल पुराना है.

3 सालों से बंद था मदरसा मगर अब मिला नरकंकाल

मिली जानकारी के मुताबिक, ये मदरसा परवेज नाम के व्यक्ति का था. परवेज के बेटे हमजा का कहना है कि यह उनके पिता परवेज अख्तर का मदरसा था, जो 3 साल पहले बंद हो गया था. आज जब इसका ताता टूटा दिखा तो जांच के लिए अंदर जाकर देखा गया. तब सामने आया कि किचन में नर कंकाल पड़ा हुआ था. इस दौरान हमजा ने दावा किया कि अंदर पड़ा नरकंकाल किसी महिला का है. 

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई. हैरानी की बात ये भी है कि मदरसा मालिक के परिवार का दावा है कि मदरसा बंद हुए 3 साल ही हुए हैं. मगर मदरसे के बोर्ड पर जो आखिरी तारीख डली हुई है, वह 2015. है. इसके बाद से बोर्ड पर कुछ नहीं लिखा गया है. ऐसे में शक गहराया गया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले को लेकर एसीपी अजय त्रिवेदी ने कहा, नरकंकाल को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना स्थल की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है. ये मदरसा रजिस्टर भी नहीं था.

    follow whatsapp