Varanasi News : अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के एक सीईओ आयुष जायसवाल का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. अपने इस पोस्ट में आयुष ने यूपी के वाराणसी में रहने वाले अपने परिवार की सुरक्षा और मदद की अपील कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया गया कि वाराणसी में कुछ लोग उनके पिता की संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिस उनपर कार्रवाई नहीं कर रही है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
ADVERTISEMENT
सीईओ ने परिवार के लिए मांगी मदद
बता दें कि आयुष जायसवाल (Ayush Jaiswal) ने एक्स पर लिखा, 'मैं अभी अमेरिका में हूं. यह बहुत दुखद है कि मेरे पिता की संपत्ति पर कुछ गुंडे कब्जा करना चाहते हैं. मेरे पिता को तकलीफ हो रही है. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. मैं न्याय के लिए अपील करता हूं.' आयुष ने बताया कि उनके पिता 64 वर्ष के हैं और उन्हें गुंडों द्वारा परेशान किया जा रहा है. एक कर्मचारी ने कुछ गुंडों ने वाराणसी में उनकी दुकान के ताले तोड़ दिए. इसके बाद कथित तौर पर उस संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया.' बता दें कि आयुष जायसवाल पेस्टो टेक (Pesto Tech) के सह-संस्थापक और सीईओ हैं और अमेरिका में रहते हैं.
यूपी पुलिस लिया ये एक्शन
एक्स पर आयुष जायसवाल की पोस्ट को बड़ी संख्या में शेयर किया गया. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रतिक्रिया देते हुए एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि कीय काशी जोन के उप-आयुक्त के अनुसार, यह मामला परिवार के बीच (शिकायतकर्ता और उसकी बहन के बेटे के बीच) विवाद का है और जांच जारी है. सहायक पुलिस आयुक्त को मामले की जांच सौंपी गई है. उचित कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT