Mangesh Yadav News: सुल्तानपुर लूटकांड के एक लाख के इनामी अपराधी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मंगेश यादव को दो गोलियां मारी गई थीं और उसके शरीर पर कुल पांच चोटों का जिक्र है. मालूम हो कि घटना 5 सितंबर को भोर 3:15 बजे सुल्तानपुर देहात कोतवाली क्षेत्र की है, जब पुलिस ने मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था. इसके बाद 5:15 बजे मंगेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन केवल 5 मिनट बाद, 5:20 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
ADVERTISEMENT
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पहली गोली मंगेश यादव के बाएं माथे के ऊपर लगी थी, जो सिर के पीछे दाहिनी तरफ से निकल गई. दूसरी गोली बाएं हाथ की कोहनी से 5 सेंटीमीटर ऊपर लगी. इसके अलावा, उसकी छाती के बाईं तरफ गोली के छूकर निकलने का भी जिक्र है. रिपोर्ट में तीन एग्जिट वाउंड (गोली के बाहर निकलने के घाव) का उल्लेख किया गया है.
आपको बता दें कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को सुल्तानपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर लक्ष्मीकांत मिश्रा द्वारा तैयार किया गया है. रिपोर्ट ने इस एनकाउंटर से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को उजागर किया है.
ADVERTISEMENT