Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में चोरों की ही बड़ी फजीहत हो गई. दरअसल यहां 3 चोर एक घर में चोरी को अंजाम देने के लिए आए. घर में आते ही एक चोर को नींद आ गई. इस दौरान अन्य 2 चोर तो चोरी करने लगे और सारा समान लेकर भाग गए. मगर वह दोनों चोर अपने साथी चोर को नींद से जगाना भूल गए. तीसरा चोर बड़े आराम से घर में सोता रहा. इतने में सुबह हो गई. सुबह जब पड़ोसी आया तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
ADVERTISEMENT
साथी चोर को जगाना भूल गए चोर
दरअसल ये पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता से सामने आया है. यहां रहने वाले इंद्र कुमार की पत्नी की बुधवार को मौत हो गई थी. पति शव लेकर गांव गया था. इंद्र कुमार गल्ला व्यापारी हैं. ऐसे में चोरों की नजर उनके घर पर पड़ गई.
नौबस्ता के ही रहने वाले दीपक ने अपने साथी सोनू और सुनील के साथ मिलकर इंद्र कुमार के घर में चोरी की योजना बनाई और रात में उनके घर में चोरी करने के लिए घुस गए. इस दौरान दीपक को नींद आने लगी. उसने अपने दोनों साथियों से कहा कि तुम लोग चोरी करके सामान जमा करो तब तक मैं थोड़ा सो जाता हूं. लेकिन जब यहां से निकलने की सोचो तो मुझे जगा देना. मगर सोनू और सुनील अपने साथी दीपक को जगाना भुल गए और घर में रखा सामान जमा करके वहां से भाग निकले.
चोर दीपक घर में आराम से सोता रहा
दरअसल सोनू और सुनील जल्दबाजी के चक्कर में दीपक को जगाना भूल गए और वहां से भाग निकले. दूसरी तरफ दीपक आराम से घर की जमीन पर सोता रहा. दीपक इतनी गहरी नींद में सोता रहा कि उसे पता ही नहीं चला कि कब सुबह हो गई.
सुबह जो हुआ वो भी जानिए
मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसी पेड़ों में पानी देने के लिए इंद्र कुमार के घर में आ गया. तब उसने देखा कि मकान का दरवाजा अंदर से बंद है. उसने फौरन इंद्र कुमार को फोन किया. मगर वह तो गांव था. पड़ोसी किसी तरह से मकान के अंदर गया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था. तभी उन्होंने एक कमरे में देखा कि एक शख्स बड़े आराम से फर्श पर सो रहा था.
चोर दीपक भूल गया कि वह चोरी करने आया था
बता दें कि जब पड़ोसी ने चोर दीपक को जगाया और उससे पूछा कि तुम कौन हो? तब दीपक ये भूल गया कि वह चोरी करने यहां आया था. उसने उल्टा पड़ोसी से पूछ डाला कि तुम मेरे घर में क्या कर रहे हो? मेरी पत्नी और बच्चे कहां हैं?
तब जाकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दीपक से पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. दीपक ने पुलिस को बताया कि वह चोरी करने अपने 2 साथियों के साथ यहां आया था. मगर यहां आने के बाद उसे नींद आने लगी. वह सो गया और उसके साथी चोर उसे जगाना भूल गए और वह भाग निकले.
बता दें कि पुलिस ने दीपक से पूछताछ की और उ के एक साथी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. मगर दीपक का तीसरा साथी सुनील अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक, दीपक ने पूछताछ में बताया है कि वह गणित टीचर था. उसे कोचिंग सेंटर से निकाल दिया गया था. तभी से उसके पास कोई काम नहीं था. उसे पैसों की जरूरत थी. इसलिए वह अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करने आया था. मगर वह सोने के कारण पकड़ा गया.
ADVERTISEMENT