मॉडल पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में अचानक हुआ निधन, सामने आई मौत की ये वजह

यूपी तक

02 Feb 2024 (अपडेटेड: 02 Feb 2024, 01:55 PM)

मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. आपको बता दें कि कानपुर में जन्मी पूनम पांडे की मौत उनके होम टाउन में हुई है.

मॉडल पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में अचानक हुआ निधन, सामने आई मौत की ये वजह

मॉडल पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में अचानक हुआ निधन, सामने आई मौत की ये वजह

follow google news

Poonam Pandey Death News: मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. आपको बता दें कि पूनम पांडे की मौत उनके होम टाउन में हुई है. पूनम के निधन की खबर की पुष्टि उनकी मैनेजमेंट टीम ने की है. ऐसी खबर मिली है कि पूनम सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं. इस खबर के सामने आने के बाद उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें...

पूनम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया ये मेसेज

पूनम पांडेय के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शुक्रवार को पोस्ट शेयर कर कहा गया, "आज की सुबह हम सब के लिए बहुत मुश्किल भरी है. इस बात की जानकारी देते हुए हमें दुख हो रहा है कि हम सब की चहेती पूनम की सर्वाइकल कैंसर के चलते मौत हो गई है. पूनम से जो भी मिला उसे उन्होंने हमेश प्यार दिया. इस दुखद समय में हम फैंस से प्राइवसी की रिक्वेस्ट करते हैं.


 

पूनम पांडे की मैनेजमेंट टीम ने 'इंडिया टुडे' को बताया, 'पूनम को कुछ वक्त पहले कैंसर से पीड़ित पाया गया था. ये आखिरी स्टेज का कैंसर था. वो यूपी में अपने होमटाउन में थीं और वहीं से इलाज करवा रही थीं. उनका अंतिम संस्कार भी वहीं होगा. अभी हमें इस बारे में और डिटेल्स मिलना बाकी है.'

 

 

ऐसा था पूनम का सफर

आपको बता दें कि पूनम का जन्म 11 मार्च 1991 को कानपुर में हुआ था. उन्होंने साल 2013 में 'नशा' मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया. साथ ही उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी 13' और रिएलिटी शो 'लॉकअप' में पार्टिसिपेट किया था. पूनम अक्सर अपने बोल्ड लुक्स के चलते चर्चा में बनी रहती थीं. सोशल मीडिया पर भी पूनम की सक्रियता काफी थी.

    follow whatsapp