कानपुर की एकता गुप्ता मर्डर मिस्ट्री उलझी, जिम ट्रेनर को लेकर पति राहुल गुप्ता ने किए सनसनीखेज दावे

सिमर चावला

• 01:22 PM • 30 Oct 2024

कानपुर में जिम ट्रेनर द्वारा महिला की हत्या और डीएम परिसर में शव दफनाने के मामले ने प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर सवाल खड़े किए. जानें विस्तार से.

Kanpur News

Kanpur News

follow google news

Kanpur News: कानपुर में जिम ट्रेनर विमल सोनी द्वारा व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या और फिर उसके शव को डीएम कंपाउंड परिसर के पास दफनाने का मामला दिन पर दिन पेचीदा होता जा रहा है. खबर के अनुसार, 24 जून की सुबह से लापता एकता की तलाश में उसके पति राहुल गुप्ता और अन्य लोग ग्रीन पार्क और डीएम आवास पहुंचे थे, जहां उन्हें कर्मचारियों ने जानकारी दी थी कि विमल छुट्टी पर है और अपने पिता की स्वास्थ्य रिपोर्ट दिखाने दिल्ली गया है. इस पर राहुल ने बताया कि डीएम आवास के कर्मचारियों ने उन्हें विमल के भांजे धीरेंद्र का नंबर दिया, जिससे यह साफ हुआ कि डीएम आवास के कर्मचारियों में विमल की अच्छी पहचान थी. 

यह भी पढ़ें...

जांच के दौरान राहुल ने यह भी बताया कि जब पुलिस ने विमल के भांजे को हिरासत में लिया, तो विमल की बहन ने किसी को फोन कर मदद मांगी. दावा है कि जब राहुल ने उससे फोन छीना, तो देखा कि वह नंबर डीएम आवास का था. इस बात से शक की स्थिति और गहरी हो गई, क्योंकि डीएम परिसर में किसी आम व्यक्ति का इस प्रकार से संपर्क होना असामान्य घटना है. 

 

 

राहुल ने सवाल उठाया कि जिले के उच्च अधिकारी इस मामले में चुप क्यों हैं? जबकि शव डीएम परिसर के बेहद करीब पाया गया है और वह इलाका पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है. राहुल ने डीएम परिसर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांचने की मांग भी की, ताकि इस हत्या की पूरी सच्चाई सामने आ सके. 

राहुल ने यह भी कहा कि डीएम परिसर के कर्मचारियों के बीच विमल की पकड़ मजबूत थी और उसकी पहुंच डीएम कार्यालय तक थी. यह घटनाक्रम केवल हत्या से जुड़ा मामला नहीं बल्कि प्रशासनिक सुरक्षा और वहां के कर्मचारियों के आपसी संबंधों पर भी सवाल खड़े करता है. अब तक पुलिस ने मामले में विमल के अपराधी होने की पुष्टि की है, लेकिन उससे जुड़े अन्य संभावित संदिग्धों की जांच अभी चल रही है.

    follow whatsapp