Kanpur News: कानपुर में एक जिम ट्रेनर द्वारा अपनी प्रेमिका की कथित हत्या कर उसके शव को डीएम आवास (कैंप कार्यालय) के करीब दफनाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें कि कानपुर पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करने का दावा तो कर दिया है, लेकिन उस खुलासे से अब कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. दरअसल, पुलिस ने जिस गेट से कार को अंदर ले जाने का दावा किया है, उस गेट से कोई भी कार अंदर जा ही नहीं सकती. इस बीच यूपी Tak की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस के दावे का फैक्ट चेक किया है, जिसे आप नीचे शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या बताया था?
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रायपुरवा निवासी विमल सोनी के रूप में हुई है, जिसने अपनी प्रेमिका की हत्या करने की बात कबूल की है. मृतका पहले से ही शादीशुदा थी और आरोपी की शादी तय होने से कथित तौर पर परेशान थी.
'दृश्यम' से प्रेरित होकर लिया ये फैसला
पुलिस के अनुसार आरोपी ने शव को दफनाने के लिए जगह का चयन 'दृश्यम' फिल्म से प्रेरित होकर ‘वीवीआईपी’ क्षेत्र में किया, जिसमें शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों और न्यायाधीशों के आधिकारिक आवास शामिल हैं. मृत महिला की पहचान 32 वर्षीय एकता गुप्ता के रूप में हुई है. पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को कानपुर से विमल सोनी को गिरफ्तार किया और उससे उचित पूछताछ की गई.
डीसीपी ने बताया कि शुरू में उसने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की, लेकिन बाद में गहन पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने स्वीकार किया कि एकता गुप्ता को उससे प्यार हो गया था और वह उसकी शादी तय होने से परेशान थी.
24 जून को क्या हुआ था?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 जून को विमल ने सिविल लाइंस से एकता को शादी के मामले को सुलझाने के लिए बातचीत करने के वास्ते कार में साथ ले गया. शादी को लेकर गरमागरम बहस के दौरान विमल ने कबूल किया कि उसने उसकी गर्दन पर एक मुक्का मारा था, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार आरोपी ने घटनास्थल के पास करीब आठ फीट गहरा गड्ढा खोदा और उसमें शव को दफनाया.
ADVERTISEMENT