लखनऊ में नीलगाय का शिकार करने के बाद अब किस ओर बढ़ा बाघ?

यूपी तक

17 Dec 2024 (अपडेटेड: 17 Dec 2024, 05:00 PM)

लखनऊ में नीलगाय का शिकार करने के बाद बाघ की गतिविधि ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है. वन विभाग ने बाघ की निगरानी के लिए विशेष अभियान शुरू किया है.

follow google news
Tiger terror in lucknow

1/5

|

लखनऊ के रहमान खेड़ा के हफीज खेड़ा गांव में बाघ के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. ड्रोन, कैमरे और पिंजरे लगाए गए हैं. 
 

Tiger terror in lucknow

2/5

|

बेहता नाले के आसपास बाघ की गतिविधि को ट्रैक किया जा रहा है. बागों और जंगलों में खोज जारी है. जानकारी मिली है कि काकोरी के हलुवापुर गांव में बाघ ने रमेश मिश्रा के आम के बाग में एक नीलगाय का शिकार किया.  
 

tiger terror in lucknow

3/5

|

वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील की है. अकेले बाहर न जाने और समूह में रहने की सलाह दी गई है. फिलहाल, अभी बाघ कहां है, इसे लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
 

tiger terror in lucknow

4/5

|

इलाके में बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं और पिंजरे लगाए गए हैं. ग्रामीणों के लिए यह घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, लेकिन बाघ की दहाड़ से दहशत साफ झलक रही है.  
 

tiger terror in lucknow

5/5

|

वन विभाग और वाइल्डलाइफ टीम लगातार निगरानी कर रही है. जल्द ही बाघ को सुरक्षित पकड़ने का प्रयास जारी है.  वन विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp