लखनऊ में विकास नगर वाली रोड पर गड्ढे की असल कहानी यहां रहने वाले बुजुर्ग अंकल बता गए
आशीष श्रीवास्तव
16 Dec 2024 (अपडेटेड: 16 Dec 2024, 04:07 PM)
लखनऊ के विकास नगर की रोड पर हुआ एक बड़ा गड्ढा चर्चा का विषय बना हुआ है. सोमवार तड़के हुए इस गड्ढे की वजह से यहां ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
ADVERTISEMENT
1/6
|
लखनऊ के विकास नगर की रोड पर हुआ एक बड़ा गड्ढा चर्चा का विषय बना हुआ है. सोमवार तड़के हुए इस गड्ढे की वजह से यहां ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
2/6
|
स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. वो घरों से अपनी गाड़ियों को लेकर भी नहीं निकल पा रहे हैं. पर ये ऐसा कोई पहली बार नहीं है कि यह व्यस्त सड़क अचानक धंस गई. पहले भी ऐसा हो चुका है.
ADVERTISEMENT
3/6
|
यूपी Tak ने इस मामले की तहकीकात की और जहां सड़क धंसी है वहां की ग्राउंड रिपोर्ट लेकर आए. यहां हमें एक शख्स मिले, जो इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं.
4/6
|
इस शख्स का नाम आलोक शर्मा हैं, जो विकास नगर में ही रहते हैं. उन्होंने बताया कि मॉर्निंग वॉक के दौरान करीब 6 बजे यहां तेज आवाज के साथ गड्ढा हुआ. उन्होंने बताया कि इस सड़क पर यह ऐसी पांचवीं घटना है.
ADVERTISEMENT
5/6
|
आलोक शर्मा के मुताबिक इस सड़क में चार बार पहले भी गड्ढे पड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब लोग लोग घर से गाड़ी नहीं निकाल पा रहे हैं. आलोक शर्मा के मुताबिक पहले भी ये बात अखबारों में प्रकाशित हो चुकी हैं कि यहां सीवर गलत ढंग से पड़ा हुआ.
6/6
|
उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि तब ये जानकारी सामने आई थी कि सीवर डालते वक्त नीचे बेस ठीक नहीं बनाई गई है. इसी वजह से ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT