UP News: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मुस्लिम युवक पर उसके ही समुदाय ने पथराव कर दिया और उसे पलायन की भी धमकी दी. दरअसल पीड़ित मुस्लिम युवक कांवड़ यात्रा के दौरान बुलंदशहर के डीएम-एसपी के साथ मिलकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए भोले बाबा के जयघोष लगा रहा था. बताया जा रहा है कि पीड़ित द्वारा ‘जय भोले बाबा’ के जयघोष लगाते हुए वीडियो किसी शख्स ने बना ली और उसे वायरल कर दी.
ADVERTISEMENT
ये वायरल वीडियो समाज में फैल गई. इसके बाद के ही पीड़ित अपने ही समाज के लोगों के निशाने पर आ गया. पीड़ित का आरोप है कि भोले बाबा के जय घोष लगाने पर उसपर हमला तक किया गया है और कट्टरपंथियों द्वारा उसके परिवार की भी हत्या करने की धमकी दी गई है. बता दें की पीड़ित ने हापुड़ के थाना सिंभावली में केस दर्ज करवाया है.
हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए कांवड़ यात्रा का स्वागत करना पड़ा भारी
बता दें कि पीड़ित मुस्लिम युवक का नाम कारी अब्दुल्ला है. पीड़ित के मुताबिक, 30 जुलाई के दिन कांवड यात्रियों के स्वागत में स्याना नहर चौकी पर जलपान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में एस.एस.पी और जिलाधिकारी बुलन्दशहर भी मौजूद थे. हिंदू-मुस्लिम एकता को लेकर ये कार्यक्रम किया गया था.
पीड़ित का कहना है कि इस दौरान उसने शंकर भगवान की जय और बम-बम भोले के नारे लगाए, जिसकी वीडियो किसी ने वायरल कर दी. पीड़ित का कहना है कि तभी से उसके और उसके परिवार की जिंदगी मुश्किल हो गई है. उसे परिवार समेत कल्त करने और जिंदा जलाने की भी धमकियां दी गई हैं. यहां तक की उसके घर पर पथराव भी किया गया है और गांव छोड़ने तक की धमकी दी गई है.
परिवार को घर से नहीं निकलने दिया जा रहा
पीड़ित का आरोप है कि मुरादपुर और अठसैनी समेत कई गांवों के लोग उसके पीछे पड़ गए हैं. उसके परिवार को घर से बाहर भी निकलने नहीं दिया जा रहा. लगातार धमकाया जा रहा है. पीड़ित ने अफरीदी, अलीशान, जुल्फेकार, वसीम, शाकिर समेत 20 अज्ञातों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पीड़िता का कहना है कि उसके फोटो पर कट लगाकर गांवों में लगाए जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि उसे इस्लाम से खारिज कर दिया गया है.
पुलिस ने ये कहा
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने कहा, मामला सामने आया है. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT