NIA की टीम मुफ्ती खालिद को पकड़ने तड़के 3 बजे झांसी पहुंची, महिलाओं ने नहीं दिया ले जाने, फिर ये हुआ

UP News: झांसी में तड़के सुबह 3 बजे के आस-पास NIA की टीम कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले मुफ्ती खालिद के घर पहुंच गई. मगर 8 से 10 घंटे तक वह मुफ्ती खालिद को पूछताछ के लिए अपने साथ नहीं ले जा सकी.

UP News

UP News

follow google news

UP News:  झांसी में तड़के सुबह 3 बजे के आस-पास NIA की टीम कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले मुफ्ती खालिद के घर पहुंच गई. NIA की टीम के साथ ATS और झांसी पुलिस की भी टीम थी.  मुफ्ती खालिद ऑनलाइन दीनी तालीम देता है. इससे देश-विदेश में कई छात्र ऑनलाइन ही धार्मिक ज्ञान लेते हैं. NIA-ATS की टीम मुफ्ती खालिद को अपने साथ ले जाने लगी तो स्थानिय लोगों ने जांच एजेंसी टीम को रोक लिया.  इसके बाद सुरक्षा टीम करीब 8 से 10 घंटों तक वही डेरा डाले रही.

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि खालिद मरदसा भी चलाता है. दरअसल जांच एजेंसियों ने विदेश फंडिग को लेकर इसके घर छापेमारी की थी. ऐसे में NIA-ATS की टीम इसे किसी भी कीमत पर यहां से ले जाना चाहती थीं. मगर स्थानीय लोगों ने आस-पास घेराबंदी शुरू कर दी. मुफ्ती के खिलाफ हुई इस कार्रवाई का स्थानीय महिलाओं ने भी विरोध किया और सुरक्षा टीम का रास्ता रोका.

झांसी पुलिस लाइन लेकर गई सुरक्षा टीम

बता दें कि करीब 8 से 10 घंटे तक सुरक्षा एजेंसी की टीम डेरा डाले रही. मौके पर भारी पुलिस भी मौजूद थी. इसके बाद पुलिस ने मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिया और उसे किसी तरह से झांसी पुलिस लाइन में लेकर गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एनआईए और एटीएस की टीम मुफ्ती खालिद से पूछताछ कर रही हैं. बताया जा रहा है कि भारी पुलिस फोर्स की मदद से ही मुफ्ती खालिद को जांच एजेंसी की टीम झांसी पुलिस लाइन ला पाई हैं. जांच एजेंसी और पुलिस की इस कार्रवाई का लोगों ने जबरद्सत विरोध किया है.

    follow whatsapp