Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सात अप्रैल यानी रविवार को मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाएंगे. गाजीपुर में मुख्तार के पैतृक आवास पहुंचकर सपा प्रमुख उनके परिजानों से मुलाकात करेंगे और अपनी शोक संवेदना प्रकट करेंगे. जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से गाजीपुर पहुंचेंगे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी को समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं इससे पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से धर्मेंद्र यादव मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे थे और परिवार से मुलाकात भी की थी. वहीं अब अखिलेश यादव गाजीपुर पर जा रहे हैं.
मुख्तार की फैमिली से मिले ओवैसी तो सपा में बढ़ी थी हलचल
बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर गए थे. इस दौरान ओवैसी ने अंसारी परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी के इस तरह जेल में मौत हो जाने को लेकर सवाल उठाए और मुख्तार अंसारी के बेटे समेत अन्य परिजनों को भी सांन्त्वना दी थी.
वहीं ओवैसी के गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गई थी. औवैसी के जाने के बाद सपा के आजमगढ़ लोकसभा से उम्मीदवार व अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव भी मुख्तार अंसारी के घर गए थे. वहीं जैसे ही धर्मेंद्र यादव का मुख्तार अंसारी के घर जाने की खबर आई वैसे ही AIMIM ने सपा पर तीखा हमला बोला था.
AIMIM ने अखिलेश पर कसा था तंज
AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार ने कहा था कि, 'अखिलेश यादव अभी तक मुख्तार अंसारी के घर क्यों नहीं गए? जब ओवैसी जी मुख्तार के घर चले गए हैं तब अखिलेश अपने भाई धर्मेंद्र यादव को दिखावे के लिए उनके घर भेज रहे हैं. ये राजनीतिक स्टंट सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम वोट के लिए है.'
ADVERTISEMENT