Bahraich News: बहराइच जिला मुख्यालय पर मंगलवार शाम उस समय हंगामा मच गया जब एक इंजिनियर के सरकारी आवास पर उसकी पत्नी अचानक अपने भाइयों के साथ पहुंच गई. यहां पहले तो पति-पत्नी के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इसके बाद महिला के दोनो भाइयों ने अपने जीजा की जबरदस्त धुनाई कर दी. दरअसल मायके में अपना इलाज करा रही इंजीनियर की शिक्षक पत्नी को सूचना मिली थी कि उसका पति उसकी गैर मौजूदगी में अपने सरकारी आवास पर कई दिनों से अपनी महिला मित्र के साथ रंगरलियां मना रहा है. बस उसी जानकारी पर वह अपने भाइयों के साथ अपने पति के बहराइच स्थित सरकारी बंगले पर पहुंच गई और अपने पति को कमरे में उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. वहीं इंजीनियर की पत्नी और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच भी जमकर नोकझोंक हुई.
ADVERTISEMENT
यहां जानिए विस्तार से
जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नलकूप कॉलोनी में सिंचाई विभाग में अवर अभियंता रवि मौर्य का घर है. वहीं इंजिनियर के साथ उसकी पत्नी विजय लक्ष्मी जो कि बहराइच के सीमावर्ती जिले श्रावस्ती में सरकारी शिक्षक पद पर कार्य करती है, वह भी रहती है. इधर कुछ दिनों से इंजिनियर मौर्य ने अपनी पत्नी विजय लक्ष्मी को उसकी बीमारी के चलते इलाज के सिलसिले में उसके मायके बछरावां रायबरेली में किसी काम का बहाना बना कर छोड़ दिया था.
सूचना पर पत्नी ने उठाया ये कदम
इसी दौरान पत्नी विजय लक्ष्मी को सूत्रों से सूचना मिली कि उसकी गैर-मौजूदगी में उसका इंजीनियर पति अपने सरकारी आवास पर ही झांसी जिले की एक महिला मित्र के साथ रहते हुए रंगरलियां मना रहा है. बस इस सूचना पर विजय लक्ष्मी अपने दो भाइयों के साथ बीती शाम बहराइच के नलकूप कॉलोनी में अपने पति के सरकारी आवास पर पहुंच गई. और अपने पति को उसकी महिला मित्र के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद तो वहां हंगामा मच गया.
फिर पसीजा पत्नी का दिल
पहले तो तीनों भाई बहन इंजीनियर पर जमकर बरसे. उसके बाद इंजीनियर के सालों ने उसकी लात घूसों से धुनाई शुरू कर दी. इसी बीच इंजिनियर की पत्नी विजय लक्ष्मी ने वहां कमरे में मौजूद अपने पति की महिला मित्र रोशनी वर्मा को भी जमकर लताड़ लगाई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस सभी को थाने ले आई जहां इंजीनियर के दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने के वादे पर उसकी पत्नी का दिल पसीज गया और उसने अपने पति पर कोई भी कार्रवाई से इनकार कर दिया और सुलह कर की. इसके बाद सभी लोग इंजिनियर के सरकारी आवास वापस आ गए.
ADVERTISEMENT