Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली शहजादी को आने वाली 20 सितंबर के बाद फांसी की सजा दी जानी है. शहजादी पर दुबई की एक फैमली ने अपने बच्चे की मौत पर हत्या का जुर्म लगाकर जबरन फंसा दिया, जिसके बाद दुबई की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. दुबई की जेल में बंद शहजादी ने जब अपनी फांसी की सजा की जानकारी माता-पिता को जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर बेटी के जान बचाने की गुहार लगाई है. जैसे-जैसे शहजादी को फांसी देने की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे बेबस लाचार माता पिता का धैर्य टूटा जा रहा है. बस अब वो अपनी बेटी की जान की भीख मांग रहे हैं.
ADVERTISEMENT
दुबई में हुई है फांसी की सजा
आपको बता दें कि मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव की रहने वाली शहजादी जिसे फेसबुक के जरिये आगरा का रहने वाला एक उजैर नाम के युवक ने बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उसे 2021 में चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कराने के एवज में दुबई अपने रिश्तेदारों के पास भेज दिया. दुबई में जहां शहजादी रहती थी, उनके बच्चे की टीके वाले इंजेक्शन लगने के बाद मौत हो गयी थी, मौत के करीब दो महीने होने के बाद मृतक बच्चे के माता-पिता ने शहजादी को अपने बच्चे की मौत का दोषी ठहराया और हत्या के जुर्म में फंसा दिया, जिसके बाद इन्वेस्टिगेशन के बाद दुबई की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है.
मां-बाप लगातार लगा रहे हैं गुहार
शहजादी के पिता शब्बीर खान ने बताया कि, 'दुबई की अदालत में महज कसम खाने के बाद मेरी बेटी पर जुर्म साबित कर दिया गया, जबकि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले.' उन्होंने देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री, CJI सहित CM योगी से मामले में हस्तक्षेप कर बेटी की फांसी दिए जाने की मांग की है. शब्बीर ने कहा कि, मैंने सभी को लेटर भेजकर बेटी के जान की भीख मांगी है. अब जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बेचैनी बढ़ रही है. कल रविवार को बेटी का फोन आया था, बहुत रो रही थी. PM मोदी ने अक्सर विदेशों में भारत के नागरिकों के साथ हो रहे अत्याचार पर ठोस कदम उठाया है. वैसे ही मेरी बेटी को बचा लें.' शहजादी के पिता लगाता पीएम मोदी और सीएम योगी से अपनी बेटी को बचाने की गुहार लगा रहे हैं.
ADVERTISEMENT