यूपी के बांदा में देर रात नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 3 युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बारात जा रहे बाइक सवार युवकों को कुचल दिया, जिससे उनकी की मौत हो गई. एक्सीडेंट इतना भीषण हुआ कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. तीनों युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं और एक ही बाइक पर सवार थे. सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, ड्राइवर ट्रक सहित घटना के बाद से मौके से फरार हो गया. मामला झांसी मिर्जापुर नेशनल हाईवे मटौंध थाना के भूरागढ़ इलाके का है.
ADVERTISEMENT
मृतकों के परिजनों ने बताया कि भूरागढ़ से मोहन पुरवा पारिवारिक बारात में शामिल होने जा रहे थे तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए. तीनों की मौके पर मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. तीनों युवक मटौंध थाना के भूरागढ़ इलाके के रहने वाले थे.
पुलिस ने क्या बताया?
सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया, “भूरागढ़ चौकी के पास ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया है. तीनों की मौके पर मौत हो गई है. एक्सीडेंट करने वाले ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. तीनों युवक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे.”
बांदा: महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म के आरोपी दरोगा ने 70 दिन बाद किया सरेंडर
ADVERTISEMENT