राजनीति अब सामाजिक के साथ-साथ घरेलू रिश्तों को भी प्रभावित करने लगी है, इसी से जुड़ा एक ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है. दरअसल, जिले की एक महिला ने आरोप लगाया है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में उसने बीजेपी को वोट दिया था और इसी बात को लेकर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की, घर से निकाला और तीन तलाक देने की धमकी दी.
ADVERTISEMENT
पीड़िता ने लगाए ये आरोप-
पीड़िता का कहना है की उसके पति का मामा समाजवादी पार्टी (एसपी) का कार्यकर्ता हैं. पीड़िता के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद उसने अपने पति और उसके मामा से कहा कि उसने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट दिया है, क्योंकि बीजेपी सरकार ने महिलाओं के पक्ष में काफी काम किया है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बात से गुस्साए पति ने तीन तलाक देने की धमकी दे डाली और मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता के अनुसार उसके पति ने कहा, “बीजेपी सरकार मुझे तीन तलाक देने से रोक ले और अब तुझे कौन न्याय दिलाएगा?”
आपको बता दें कि पीड़ित महिला ने महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली मेरा हक नामक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से मदद के लिए संपर्क किया. मिली जानकारी के अनुसार, फरहत केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन हैं.
वहीं, इस पूरे मामले में फरहत नकवी ने कहा, “दोनों के परिजनों को बुलाकर पहले आपस में बात करने की कोशिश की गई है, जैसा भी होगा उस हिसाब से आगे निर्णय लिया जाएगा.”
बरेली: धार्मिक स्थल पर रंग डालने को लेकर विवाद, पुलिस पर पथराव, BJP नेता समेत 200 पर केस
ADVERTISEMENT