हमीरपुर: डिप्टी CM के दौरे से पहले बीमार गायों को किया गया शिफ्ट! हुई मौत, जानिए मामला

नाहिद अंसारी

• 05:18 AM • 01 Nov 2022

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के दौरे से पहले गौशाला में सब कुछ ठीक दिखाने के…

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के दौरे से पहले गौशाला में सब कुछ ठीक दिखाने के चक्कर में अब पशु चिकित्सा अधिकारी फंसते जा रहे है. दरअसल आरोप है कि पशु चिकित्सा अधिकारी और नगर पालिका की मिलीभगत ने गौशाला की चार बीमार गायों को गौशाला से हटा दिया और उन्हें पशु चिकित्सालय के बाहर फिकवा दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें...

अब गौशाला से हटाई गई गायों की इलाज के दौरान मौत हो गई है तो पशु चिकित्सा अधिकारी खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. पशु चिकित्सा विभाग की तरफ से उन गायों के बीमार होने और उन्हें इलाज के लिए पशु चिकित्सा अस्पताल भेजने की बात कही जा रही है.

दरअसल बीते 30 अक्टूबर को राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हमीरपुर दौरे पर आए थे. अपने दौरे पर उन्हें एक गौशाला का निरीक्षण भी करना था. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरजपुर गौशाला का चयन किया था. जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तभी पशु चिकित्सा विभाग ने गौशाला को सही दिखाने के लिए गौशाला की बीमार गायों को दूसरी जगह भेजना शुरू कर दिया.

इसी के बीच गौशाला की चार बीमार गायों को पशु चिकित्सालय के गेट के बाहर डाल दिया गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. इस मामले की उपमुख्यमंत्री से शिकायत की गई,  जिस पर उपमुख्यमंत्री ने समिति बनाकर जांच की बात कही थी. बता दें कि अब उन चारों गायों की इलाज के दौरान मौत हो गई है और अब पशु चिकित्सा अधिकारी बीमारी से गायों की मौत की बात कह रहे हैं.

बताया जा रहा है कि पालिका कर्मी चारों गायों को ट्रैक्टर में लादकर 29 अक्टूबर की दोपहर पशु अस्पताल के बाहर गेट पर डाल गए थे. इलाज के दौरान इन सभी की मौत हो गई.

इस पूरे मामले पर पशु अस्पताल के चिकित्सक डॉ.आरएस राजपूत ने बताया कि सूरजपुर की गौशाला से गोवंशों लाया गया था. एक गाय की मौत रविवार को हो गई थी और शेष दो गायों की मौत सोमवार को अलग-अलग समय पर हो गई. दोनों गोवंशों का सिटी फॉरेस्ट के पास जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवा दिया गया.

बता दें कि पशु चिकित्सालय के बाहर गोवंशों को फेंकने के मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कड़ी नाराजगी जताते हुए एक कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए थे. अब देखना यह होगा कि गायों की मौत के बाद आगे क्या कार्रवाई की जाएगी.

हमीरपुर में 22 लोग हुए ‘डेंगू के डंक’ का शिकार, स्वास्थ्य विभाग आया अलर्ट मोड में

    follow whatsapp