Bareilly News: बरेली में प्लॉट कब्जे के लिए गैंगवॉर के आरोपी एक शख्स राजीव राणा का वीडियो वायरल हो रहा है. राजीव राणा के घर और होटल पर प्रशासन का बुल्डोजर भी चला है. इस वीडियो में राजीव राणा को यह कहते सुना और देखा जा सकता है कि वह बीजेपी के अंध भक्त हैं और अंध भक्तों के साथ ऐसी ही होना चाहिए. आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं.
ADVERTISEMENT
असल में 22 जून शनिवार को बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड में प्लॉट के कब्जे को लेकर एक गैंगवार देखने को मिली थी. दोनों पक्षों के 100 से अधिक लोग सड़क पर हथियारों के साथ उतरे थे और सरेआम गोलियां चलीं थीं. इस मामले के मुख्य आरोपियों में से एक राजीव राणा भी था जिसने परिवार के साथ सरेंडर किया है.
इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह ही आरोपी के होटल और दुकान को बुल्डोज़र से तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई थी. पुलिस आरोपी को उत्तराखंड और लखनऊ में तलाश रही थी मगर राजीव राणा पेपर लेकर सीधा अधिकारियों के पास पहुंच गया. राजीव राणा के साथ उसकी पत्नी और बेटी भी थी.
'अंध भक्त के साथ ऐसा ही होना चाहिए'
राजीव राणा ने कहा कि, 'प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा था. मैं बीजेपी का अंधभक्त हूं, और अंधभक्तों के साथ ऐसा ही होना चाहिए.' राजीव राणा की पत्नी और बेटी ने मीडिया के सामने रो-रो कर कहा कि हमें इंसाफ चाहिए. हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है सीसीटीवी में पूरी घटना देख कर कार्रवाई की जाए.
पढ़ें आखिर बरेली में हुआ क्या था?- 150 लोग हथियार लेकर सड़कों पर आए और गोलियां चलाने लगे! बरेली में जबरदस्त हंगामे से हड़कंप
इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थाना इज्जत नगर में जो घटना हुई उसका मुख्य वांछित अपराधी मुख्य आरोपी राजीव राणा के खिलाफ आज धवस्तीकरण की कार्रवाई चल रही थी. तभी वह अपने कुछ साथियों के साथ वीडियो बनाते हुए मौके पर पहुंचा. तत्काल पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए भेजा है. इस पूरे प्रकरण में बहुत कठोर कार्रवाई की जाएगी और भी संपत्तियों का पता करके ऐक्शन लिया जाएगा.
राजीव राणा की बेटी ने क्या कहा?
वहीं आरोपी राजीव राणा की बेटी कोमल राणा का कहना है कि घटना के दिन उसके पिता घर पर थे. उनका आरोप है कि गोलीबारी दूसरे पक्ष के लोगों ने की है. वह न्याय की मांग कर रही हैं.
ADVERTISEMENT