Unnao News: उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को सुबह घने कोहरे के बीच एक बस, आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई जिससे उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि एक वॉल्वो बस गुजरात के राजकोट से नेपाल जा रही थी. सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच बस एक ट्रक से पीछे से जा टकराई.
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस सवार तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
सिंह के मुताबिक, बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा, ‘उन्नाव में चंद्रशेखर आजाद के जीवन को समर्पित संग्रहालय बनेगा’
ADVERTISEMENT