Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में डेंगू के 22 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है और अब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. बता दें कि स्वास्थ विभाग के फ्रंट लाइन वर्कर घर-घर जाकर जांच करने और घरों के अंदर और बाहर पानी ना जमा होने देने की हिदायत दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ऐसा कहा जा रहा है कि हमीरपुर जिले में बरसात के बाद से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, जिसकी वजह से डेंगू का डंक लापरवाह लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. यहां अब तक दो दर्जन लोग डेंगू के डंक का शिकार हो चुके हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड में है और इसकी रोकथाम के लिए फॉगिंग से लेकर अन्य इंतजाम किए जाने की बात कह रहा है. साथ ही चिह्नित मरीजों को जिले के बाहर का बताया है.
हमीरपुर जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक और प्राथमिक अस्पतालों में इस समय मरीजों की तादात में खासा इजाफा हुआ है. इनमें ज्यादातर मरीज खांसी-जुकाम और बुखार के हैं, जिनकी टेस्टिंग लातार की जा रही है.
हमीरपुर सीएमएस केके गुप्ता ने बताया कि ‘इस वक्त जिला अस्पताल में रोजाना लगभग 150 मरीज आ रहे हैं, जो खांसी, जुकाम और बुखार के हैं. इनकी जांच कराई जा रही है. डेंगू की पुष्टि होने पर मरीजों को डेंगू वॉर्ड में भर्ती किया जाता है. जिला अस्पताल में डेंगू के दो वॉर्ड भी बनाए गए हैं.’
बरसात के बाद से जैसे ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है, उसी दौरान डेंगू मच्छर भी पनपने लगता है. हालांकि, डेंगू मच्छर साफ पानी में पनपता है, जो ज्यादातर घरों के अंदर या उसके आसपास होता है. डेंगू से रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग क्या इंतजाम कर रहा है, इसपर जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि अभी तक जिले में डेंगू के 22 मरीज मिले हैं, जो ज्यादातर जिले के बाहर के हैं.
मलेरिया अधिकारी ने यह भी बताया कि उनके फ्रंटलाइन वर्कर लगातार घरों घरों पहुंच रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, इसलिए हाफ कपड़े ना पहन कर दिन में भी फुल कपड़े पहनें.
हमीरपुर: दो मासूम बच्चों के साथ इलाज कराने आए पिता की मौत, मां का पहले ही हो चुका है निधन
ADVERTISEMENT