Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक महिला ने अपने पति और सात ससुरालवालों के खिलाफ मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने शादी के बाद से अब तक उससे किसी भी प्रकार का शारीरिक संबंध नहीं बनाया है और उसके एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं. पीड़िता ने मंगलवार को गोपीगंज पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें उसने अपने पति और ससुराल वालों को नामजद किया है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
भदोही की पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि महिला का कहना है कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है, जिसके कारण उसने शादी की पहली रात से लेकर अब तक उससे कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाया है. महिला का आरोप है कि जब उसने इस मुद्दे पर अपने ससुरालवालों से शिकायत की, तो उसके साथ मानसिक उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की गई.
पीड़िता ने की ये शिकायत
शिकायत के अनुसार, भरतपुर गांव की निवासी रन्नो देवी की शादी जगजीत पाल के साथ 23 मई 2023 को हुई थी. महिला ने बताया कि शादी की पहली रात को उसके पति ने उसके पास आने से इनकार कर दिया था, जिसे उसने थकान समझ कर अनदेखा कर दिया. हालांकि, अगले चार दिनों तक भी पति ने उससे दूरी बनाए रखी. फिर जब भी वह ससुराल जाती, यही सिलसिला चलता रहता.
अधिकारी ने बताया कि जब रन्नो को पति के कथित अवैध संबंध के बारे में पता चला और उसने ससुरालवालों से इस बारे में बात की, तो उसे मारपीट कर दहेज के लिए परेशान किया गया और आखिरकार 17 अगस्त 2024 को उसे मायके भेज दिया गया. पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT