Sambhal News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. संभल में एक सजी-धजी दुल्हन अपने दूल्हे और बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा बारात लेकर पहुँचा ही नहीं. खबरों के मुताबिक, दूल्हे के परिवार ने दहेज में कार की मांग की थी. जब दुल्हन के परिवार ने यह मांग पूरी नहीं की, तो दूल्हे ने बारात लाने से इनकार कर दिया. जैसे ही यह खबर दुल्हन को मिली, वह बेहोश हो गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
ADVERTISEMENT
दुल्हन करती रही बारात का इंतजार
इस स्थिति ने दुल्हन के परिवार को गहरे निराशा में डाल दिया. बारात की भव्य स्वागत की सभी तैयारियाँ धरी की धरी रह गईं. दरअसल, नखासा थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा युवती का इलाके के ही रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब युवती के पति को इस प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उसने उसे तलाक दे दिया. तीन महीने पहले युवती की मां ने उसको प्रेमी सलीम के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था. जिसपर दोनों पक्षों के बीच काफी विवाद हुआ और मामला थाने में पहुंच गया.
हालांकि, पंचायत ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर 5 नवंबर को युवती व युवक की शादी की तारीख तय कर दी थी. जिसके बाद दोनों ही पक्ष शादी की तैयारी में लग गए थे.
पुसिल तक पहुंची बात
शादी की तैयारियाँ लड़की पक्ष द्वारा जोर-शोर से की गई थीं. 300 बरातियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई थी. दुल्हन मेहंदी और श्रृंगार करके तैयार हो चुकी थी, लेकिन बारात नहीं आई. पता चला कि दूल्हा दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात लाने से इनकार कर चुका है.इस घटना के बाद दुल्हन पक्ष ने मांग की है कि अगर युवक शादी नहीं करना चाहता, तो उस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. नखासा थाना के प्रभारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि दहेज उत्पीड़न के मामले को लेकर युवक और उसके परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और जांच जारी है.
ADVERTISEMENT