Basti News: जिस यूपी पुलिस का खौफ अच्छे-अच्छे अपराधियों में बसता है उसी पुलिस के साथ एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिससे हर कोई हैरान है. उत्तर प्रदेश के बस्ती में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस के साथ कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस वालों के हाथ-पांव फूल गए और बस्ती पुलिस के सामने अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
ADVERTISEMENT
दरअसल बस्ती पुलिस अधीक्षक ने आदेश दिए कि जिले के प्रत्येक थाने में वाहन चेकिंग की जाए. इसी आदेश का पालन करते हुए सोनहा थाने की पुलिस शिवाघाट पुल पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखा, जिसे पुलिस ने रोका और उसकी तलाशी करने लगी. अब जैसी ही पुलिस ने बाइक की डिग्गी खोलने के लिए कहा तो वाहन मालिक ने डिग्गी खोल दी. वहां पुलिस को एक बोरा मिला. पुलिस ने जैसी ही बोरा खोला तो पुलिस के हाथ-पाव फूल गए. बोरे से अचानक किंग कोबरा सर्प निकला और डिग्गी पर बैठ गया.
गौरतलब है कि किंग कोबरा के निकलते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहां भीड़ जमा हो गई जिससे किंग कोबरा पुलिस वालों पर हमलावर हो गया और फन निकालकर बीच रास्ते पर जा बैठ. देखते ही देखते वह पूरा मार्ग जाम हो गया.
पहले तो पुलिस वालों को बाइक मालिक के सांपों का तस्कर होने का संदेह हुआ लेकिन वाहन स्वामी ने पूछताछ में बताया कि वह पेशे से होमगार्ड है. मगर खाली समय में वह सर्पों के संरक्षण का कार्य भी करता है. वाहन मालिक ने कहा कि उसे एक जगह सूचना मिली थी कि वहां सर्प है. मैंने सर्प को रेस्क्यू कर लिया था और उसे जंगल में छोड़ने जा रहा था, लेकिन इतने में ही पुलिस ने मेरी बाइक रोक ली.
घटना का जानकारी होते ही पुलिस ने वाहन मालिक को वहां से जाने दिया. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है और लोग यूपी पुलिस और सांप की इस मुलाकात पर अपनी तमाम तरह की राय रख रहे हैं.
बस्ती में जिंदा बेटी को जलाकर मारने के दोषी पिता और चाचा को मिली उम्रकैद की सजा
ADVERTISEMENT