एटा: स्कूल से लौट रहे थे 3 छात्र, रास्ते में अचानक ढह गया टीला, मिट्टी में दबने से हुई मौत

देवेश सिंह

• 04:21 AM • 20 Oct 2022

Etah News: एटा जिले के नयागांव क्षेत्र में स्कूल से वापस आ रहे तीन छात्रों की टीला ढहने से मिट्टी में दबकर मौत हो गई.…

UPTAK
follow google news

Etah News: एटा जिले के नयागांव क्षेत्र में स्कूल से वापस आ रहे तीन छात्रों की टीला ढहने से मिट्टी में दबकर मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि नयागांव थाना क्षेत्र के फकीर पूरा गांव में बुधवार को तीन लड़के स्कूल से लौट रहे थे. तीनों एक टीले के बगल से गुजर रहे थे तभी वह अचानक ढह गया और वे मिट्टी में दब गए. बता दें कि पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के अनुसार, तीनों छात्रों के देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर उनके परिजन ने तलाश शुरू की. इस दौरान तीनों बच्चे मृत अवस्था में मिट्टी में दबे पाए गए.

सूत्रों ने बताया कि मृतकों में सचिन (12), गोविंद (13) और कौशल (13) शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

एटा: कांवड़िए को लगा बिजली का करंट, मुस्लिम युवक ने दौड़कर बचाई जान, देखिए

    follow whatsapp