आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने 4 अस्पतालों को किया सील, 19 को नोटिस जारी, जानें वजह

अरविंद शर्मा

• 04:39 AM • 07 Oct 2022

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने 4 अस्पतालों को सील कर दिया है और 19 अस्पतालों को फायर सेफ्टी नॉर्म्स पूरा…

UPTAK
follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्वास्थ्य विभाग ने 4 अस्पतालों को सील कर दिया है और 19 अस्पतालों को फायर सेफ्टी नॉर्म्स पूरा न करने पर नोटिस जारी कर दिया है. बता दें कि आर मधुराज हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड के बाद स्वास्थ्य विभाग की ‘कुंभकरणीय नींद’ खुली है. आर मधुराज हॉस्पिटल में अग्निकांड की वजह से 3 लोगों की जान चली गई थी. आपको बता दें कि सीएमओ ने टीम बनाकर बिना मानक चल रहे अस्पतालों की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार अस्पतालों को सील कर दिया है. ये चारों अस्पताल बेसमेंट में संचालित किए जा रहे थे. स्वास्थ्य विभाग ने 19 अस्पतालों को फायर सेफ्टी नॉर्म्स पूरा ना होने पर नोटिस जारी किया है.

एत्माद्दौला क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चैतन्य, मंगलम और संगम समेत चार में सील लगा दी है. जबकि रवि हॉस्पिटल दिल्ली गेट, ब्लॉसम सुपर स्पेशलिटी, स्पर्श मल्होत्रा हॉस्पिटल खंदारी, श्री कृष्णा हॉस्पिटल , रश्मि मेडिकेयर सेंटर , एसआर हॉस्पिटल, गोयल सिटी हॉस्पिटल, साकेत हॉस्पिटल, चौहान हॉस्पिटल, पल्स हॉस्पिटल समेत 19 को फायर सेफ्टी नॉर्म्स पूरे ना होने के कारण नोटिस जारी कर दिया है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा ने बताया कि ‘जिन अस्पतालों में बेड की संख्या 50 से ज्यादा है, उनका रिन्यूअल फायर सेफ्टी नॉर्म्स की एनओसी देखने के बाद ही किया जा रहा है. जबकि 50 बेड से कम वाले अस्पतालों को भी मानक पूरा होने के बाद ही रिन्यूअल दिया जा रहा है.’

आगरा में होटल और अस्पतालों की भरमार है. गली-गली, घर-घर होटल और हॉस्पिटल खुले हुए हैं. ऐसे में आर मधुराज हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जागी जरूर है, लेकिन टीम कितना काम करवा पाती है, यह वाकई देखने वाली बात होगी. क्योंकि जिन अस्पतालों को सील किया गया है और जिन्हें नोटिस भेजा गया है, ये वो अस्पताल हैं जो सालों पहले से खुले हुए हैं और अब तक इन पर कार्रवाई नहीं की गई है.

आगरा: तड़के सुबह अस्पताल में लगी अचानक आग, मचा हड़कंप, हॉस्पिटल संचालक समेत 3 की मौत

    follow whatsapp