UP News: शादी की सालगिरह हर पति-पत्नी के लिए यादगार होती है. इस दिन पति-पत्नी शादी के पलों को याद करते हैं. मगर उत्तर प्रदेश के मेरठ में शादी की सालगिरह पर एक पति-पत्नी के बीच जो हुआ है, उसे जान आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल मेरठ के सरधारा के गोटका गांव की रहने वाली ज्योति की शादी 2 साल पहले गांव नाहली के रहने वाले विकास के साथ हुई थी. शादी में ज्योति के परिवार वालों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ खर्चा किया और दहेज भी दिया.
ADVERTISEMENT
शादी के बाद ज्योति ने भी अपनी जिंदगी की शुरुआत खुशी-खुशी ससुराल में की. मगर वहां उसके साथ ऐसा कुछ हुआ, जिसकी उसने कभी उम्मीद नहीं की होगी. शादी के 2 साल बाद आज शादी की दूसरी सालगिरह पर ज्योति ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि उसने जबरन उसे जहर खिलाया है. फिलहाल ज्योति की हालत गंभीर है.
पहले जानिए ज्योति ने क्या आरोप लगाया
ज्योति का आरोप है कि शादी की दूसरी सालगिरह के दिन वह अपने पति को उठाने के लिए पहुंची. इस दौरान उसके पति ने उससे अभद्रता की और पति ने उसे जबरन जहर खिला दिया. ज्योति ने मामले की सूचना जैसे-तैसे पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया है. बता दें कि ज्योति और विकास के 1 साल का बच्चा भी है.
ससुराल में ज्योति के साथ क्या-क्या हुआ?
ससुराल में ज्योति के साथ क्या-क्या होता था? खुद युवती के परिजनों ने तहरीर में सब कुछ बताया है. ज्योति के परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया, बेटी की शादी 12 मई साल 2022 में विकास के साथ हुई थी. शादी में 15 लाख रुपये खर्च किए गए थे. मगर दहेज और गिफ्ट से विकास के परिजन खुश नहीं थे. ससुराल में ज्योति के साथ खूब मारपीट की जाती और उसे प्रताड़ित किया जाता.
ज्योति के परिवार के मुताबिक, विकास के परिजन 20 लाख और एक कार लाने का दबाव ज्योति पर बनाते थे. मगर जब उनकी ये मांग पूरी नहीं होती तो वह लोग ज्योति को प्रताड़ित करते और उनके साथ मारपीट भी करते. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटी को मारने की कोशिश की गई है और उसे जहर दिया गया है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर थाना सरधना के थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया, तहरीर मिली है. केस दर्ज कर लिया गया है. पति को भी हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT