लखीमपुर खीरी: BJP विधायक सड़क निर्माण को देखकर हुए ‘आग बबूला’, बोले- ये कमीशन खोरी है

अभिषेक वर्मा

• 03:20 AM • 12 Dec 2022

lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी जिले के शारदानगर में बन रही एक सड़क को लेकर लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने गंभीर…

UPTAK
follow google news

lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी जिले के शारदानगर में बन रही एक सड़क को लेकर लखीमपुर सदर सीट से बीजेपी विधायक योगेश वर्मा ने गंभीर सवाल उठाए हैं. आपको बता दें कि यहां सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस से लेकर स्टेट हाईवे तक एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, रविवार को बीजेपी विधायक योगेश वर्मा सिंचाई विभाग और बाढ़ खंड के अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे. इस दौरान जब वह सिंचाई विभाग द्वारा बनवाई गई सड़क पर गाड़ी से नीचे उतरे तो उनके जूतों में सड़क चिपक कर उखड़ गई, जिससे वह ‘आग बबूला’ हो गए. उन्होंने कहा कि ‘हम पहली बार ऐसी खराब बनती हुई सड़क को देख रहे हैं और इस सड़क पर पैर रखते ही जूते में सड़क चिपक कर उखड़ रही है. यह कमीशन खोरी की सड़क बन रही है.’

यह भी पढ़ें...

बीजेपी विधायक ने और क्या कहा?

“मैंने कई बार यहां के अधिकारियों से वर्बली कहा कि यहां जो सड़क बनी है, वो गलत बनी है. मैं आज जब यहां आया तो मैंने सड़क को देखा. आप खुद देखिए इसकी हल ही में निर्माण हुआ है. इसे आप पैरों से उखाड़िए ये उखड़ती चली जा रही है.”

योगेश वर्मा

विधायक ने आगे कहा, “इस तरह के निर्माण कार्य का क्या मतलब है. यह गेस्ट हाउस है. यहां पर हर मंत्री नेता आता है. कम से कम यहां पर कमीशन न करते. यहां सड़क बढ़िया बना देते, बहार उखड़ जाती तो कोई बात नहीं थी. यह गलत है. अधिकारी अपनी तरफ से काम करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ठेकेदार काम नहीं करना चाहते हैं.”

लखीमपुर खीरी: ‘सेल्फी विथ गड्ढा’ अभियान का हुआ असर, PWD ने सड़क के गड्ढे भर बनाई समतल रोड

    follow whatsapp