Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. थाना पाकबडा क्षेत्र में एक युवक की रील सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि रील में युवक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की बात कर रहा है. इसी के साथ आरोप है कि रील में युवक दूसरे समुदाय पर विवादित टिप्पणी भी कर रहा है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि 24 दिसंबर को एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो की जानकारी मुरादाबाद पुलिस को टैग करते हुए दी थी. वीडियो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हिंदू राष्ट्र की मांग और विवादित बयान
दअसल ये पूरा मामला मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के महलकपुर माफी गांव से सामने आया है. आरोप है कि एक रील में युवक देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहा है. इसी दौरान वह भगवा लहराने की बात भी बोल रहा है. मगर आरोप है कि इसी दौरान वह दूसरे समुदाय के लिए विवादित टिप्पणी भी कर रहा है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा वीडियो की जांच की गई और आरोपी युवक की पहचान की गई. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
इस पूरे मामले पर अखिलेश भदौरिया (एसपी सिटी) ने बताया, “थाना पाकबड़ा संबंधित एक प्रकरण सामने आया है. एक ट्वीट किया गया था, जिसमें एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में एक व्यक्ति के द्वारा धर्म विशेष के लिए कुछ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. इस संबंध में थाना पाकबड़ा में केस दर्ज किया गया था. आरोपी व्यक्ति की पहचान करते उसको गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम आकाश है. इस मामले में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने संबंधित केस दर्ज किया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.”
मुरादाबाद: पुलिस की गोकशी के आरोपियों से यूं हुई मुठभेड़, फिर जो हुआ उसे आप जानिए
ADVERTISEMENT