ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो बसों की टक्कर में 3 लोगों की मौत

अरविंद शर्मा

• 03:36 AM • 18 Dec 2022

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. यहां दो बसों की आपस में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे…

UPTAK
follow google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. यहां दो बसों की आपस में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई तो वहीं करीब 13 यात्री घायल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह 5 बजे परी चौक से नोएडा जाने वाले ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ये हादसा हुआ. सड़क पर यह हादसा हुआ है. यहां सेक्टर 157 नोएडा के सामने दो बसों के बीच टक्कर हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से एक बस मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल्ली आ रही थी और दूसरी बस प्रतापगढ़ से आनंद विहार आ रही थी.

3 यात्रियों की मौत

बसों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि 3 यात्रियों की मौत हो गई तो वहीं करीब 13 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान 3 यात्रियों की मौत हो गई. बता दें कि 3 घायल यात्रियों को यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तो वहीं 10 घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ग्रेटर नोएडा: विदेशी नस्ल का कुत्ता न देने पर बदमाशों ने मालिक को किया अगवा, की मारपीट

    follow whatsapp