Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर लोकसभा सीट पर सातवें और अंतिम चरण में मतदान होना है. वहीं मतदान के एक दिन पहले सपा प्रत्याशी के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की छापेमारी का मामला सामने आया है. सपा और कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, कि भाजपा सरकार के दबाव में जिला प्रशासन काम कर रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि होटल में अवैध रुपये रखे गए हैं. वहीं सपा के कार्यकर्ताओं का दावा है कि पुलिस को यहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है, ये कार्रवाई केवल परेशान करने के लिए की गई थी.
ADVERTISEMENT
होटल पर पुलिस ने रात को मारा छापा
बता दें कि कुशीनगर में देर रात पुलिस ने 3 स्टार निजी होटल पर छापा मारा. होटल में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय सिंह कार्यकर्ताओं के संग बैठक कर रहे थे इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी की. अचानक पुलिस की छापेमारी से बैठक में अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच नोक झोंक भी हुई. पुलिस को इस होटल में पैसे बांटे जाने कि सूचना मिली थी, जिसपर पुलिस ने होटल पर छापेमारी की थी.
सपा ने लगाया ये आरोप
वहीं पैसा बांटने की शिकायत पर होटल में पहुंची पुलिस को फिलहाल कोई बरामदगी नहीं कर पायी और उसे खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव के दौरान इसी होटल में मैंने अपना आवास बनाया है. यहां लोगों से मुलाकात करता हूं मैं. पुलिस ने ये कार्रवाई किसी के दबाव में की है. सपा प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से इस मामले को संज्ञान लेने की गुहार लगाई है.
पुलिस की छापेमारी पर सपा के पूर्वमंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि, 'गुरुवार को चुनाव प्रचार बंद होने के बाद जिले के सभी नेता सपा प्रत्याशी पिंटू सिंह से मिलने लोट्स होटल पर आए अभी लोग वार्ता कर रहे थे. तभी अचानक प्रशासन के लोग कमरे में आये और जांच करने लगे. लेकिन वहां पानी के बोतल के सिवा कुछ भी नहीं मिला. यह निंदनीय है सरकार के इशारे पर प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने की नियत से ऐसा किया है. हम समाजवादी लोग है अधिक से अधिक मतदान हो ऐसा हम चाहते है. कुशीनगर की जनता ने चुनाव अपने हांथ में ले लिया है और पिंटू सिंह चुनाव जीत रहे है जिससे BJP के लोग घबराए हुए हैं. इस तरह का हथकंडा अपना रहे है. लोग मतदान से लेकर काउंटिंग तक सारे साजिश के खिलाफ हमलोग संघर्ष करेंगे.'
ADVERTISEMENT