प्रतापगढ़: पति बोला- ‘मकान मालिक से लूडो में खुद को हार गई पत्नी’, अब महिला ने खोल दी पोल!

सुनील यादव

• 07:28 AM • 06 Dec 2022

Pratapgarh News: महाभारत में जुए के फड़ पर द्रौपदी को दांव पर लगाने वाले पांडवों की कहानी काफी प्रचलित है. मगर अब यूपी के प्रतापगढ़…

UPTAK
follow google news

Pratapgarh News: महाभारत में जुए के फड़ पर द्रौपदी को दांव पर लगाने वाले पांडवों की कहानी काफी प्रचलित है. मगर अब यूपी के प्रतापगढ़ से एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर संगीन आरोप लगाए हैं. शख्स के अनुसार, शहर कोतवाली इलाके में रहने वाली उसकी पत्नी अपने मकान मालिक के साथ उसकी गैर-मौजूदगी में लूडो खेलती रही. आरोप है जब पैसा खत्म हो गया तो महिला ने खुद को ही दांव पर लगा दिया और फिर मकान मालिक के सामने खुद को हार गई. वहीं, दूसरी तरफ महिला ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उसे लूडो खेलना ही नहीं आता है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि महिला का पति राजस्थान में रहकर नौकरी करता है. जब उसे इस मामले की जानकारी हुई तो वह वापस प्रतापगढ़ आया और इसके बाद उसने पुलिस ने कार्रवाई की मांग की. वहीं, महिला के पति ने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो वायरल हो गया है.

पीड़ित पति का दावा है कि वह देवकली (प्रतापगढ़) में किराए के मकान में रहता था. 6 माह पहले वह नौकरी के सिलसिले में राजस्थान के जयपुर चला गया था और वहां से पत्नी को पैसे भेजता था. शख्स के अनुसार, उन्हीं पैसों को महिला अपने मकान मालिक के साथ जुए में उड़ाती रही. पैसे खत्म होने के बाद उसने खुद को भी दांव पर लगा दिया और खुद को हार गई.

शख्स के अनुसार, उसकी पत्नी ने उसे फोन कर कहा, “मैं खुद को लूडो में हार गई हूं. आकर लिखा-पढ़ी कर लो. अब हमारे चक्कर में पड़ोगे तो काटकर फेंक दिए जाओगे.”

महिला ने कही ये बात

वहीं, महिला ने अपने पति पर ही उल्टा आरोप लगा दिया है. महिला के अनुसार उसका पति जुआ खेलता है. महिला का दावा है कि जो उसके पति ने आरोप लगाया है वह निराधार है, जबकि वह लूडो खेलना भी नहीं जानती है.

महिला ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं और दूसरों के घर में वह झाड़ू-पोछा लगाती है. महिला के अनुसार, उसके पति करीब एक साल से उसके साथ नहीं रह रहा है.

प्रतापगढ़: पुलिस ने माइक पर अनाउंस कर सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति की जब्त

    follow whatsapp