ब्यूटी इंस्टिट्यूट चलाने वाली रक्षंदा खान कहती थी कि मुस्लिम लड़कों से करो शादी! मामला चौंकाऊ

जगत गौतम

• 07:40 PM • 26 Jul 2024

Moradabad Viral News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक ब्यूटी इंस्टिट्यूट चलाने वाली महिला पर आरोप लगा है कि वह अपनी गर्ल स्टूडेंट्स से कहती थी कि मुस्लिम लड़कों से शादी करो.

Moradabad Viral News

Moradabad Viral News

follow google news

Moradabad Viral News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक ब्यूटी इंस्टिट्यूट चलाने वाली महिला पर आरोप लगा है कि वह अपनी गर्ल स्टूडेंट्स से कहती थी कि मुस्लिम लड़कों से शादी करो. यहां के स्टूडेंट्स का कहना है कि उनसे धर्म परिवर्तन के लिए भी कहा जाता है. वहीं, इंस्टिट्यूट संचालिका ने इस पूरे मामले को झूठा बताया है. उनका कहना है कि वो हिंदू हैं और मुस्लिम युवक से शादी की है, लेकिन अभी भी हिंदू धर्म को मानती हैं. उन्होंने कहा कि वह कोर्ट में साबित करेंगी कि उनपर झूठे आरोप लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

अब जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि ये मामला मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक ब्यूटी इंस्टिट्यूट का है. इसकी संचालिका और उनके पति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. संचालिका रक्षांदा खान और उसके पति शाहनवाज खान को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. इस लक्मे ब्यूटी इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ले रहीं 2 छात्रा और 1 छात्र ने आरोप लगाया था की सपना सिंह उर्फ रक्षंदा खान ब्यूटी अकादमी की आड़ में उनको धर्म परिवर्तन के लिए उकसाती थीं. मुस्लिम लड़कों से शादी के लिए बोलती थी और क्लास के दौरान इस्लाम की बातें बताई जाती थीं. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसके बाद कोर्ट में पेश किया. 

 

 

छात्रा तान्या चौधरी और स्वाति ने बताया कि हमें इंस्टिट्यूट में इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कहा जाता था. इस्लाम धर्म की खूबियां बताई जाती थीं. यहां की डायरेक्टर और उनके हस्बैंड दोनों शामिल थे इसमें . छात्र जतिन ने बताया कि लक्मे अकादमी में धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जाता था. जब हमारी क्लास लेती थीं, तो इस्लाम के बारे में बताती थीं. इसके बाद हमने शिकायत की. 

इंस्टिट्यूट संचालिका बोलीं- सारे आरोप झूठे

वहीं इस मामले में आरोपी महिला का कहना है कि उसपर लगाए गए आरोप झठे हैं. उनका कहना है जब कोर्स पूरा होने के बाद उन्होंने अपनी फीस मांगी तो स्टूडेंट्स ने कंप्लेंट कर दी. आरोपी महिला का कहना है वह कोर्ट में खुद को बेकसूर साबित करेंगी. उन्होंने बताया कि वह पहले हिंदू थीं. मुस्लिम युवक से शादी तो कर ली लेकिन वह अभी भी हिंदू धर्म को मानती हैं. 

 

 

वहीं इस मामले में एसपी अखिलेश भदोरिया ने बताया कि लक्मे अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे छात्र-छात्राओं का आरोप है  की उनसे धर्म परिवर्तन के लिए कहा जाता है. थाना सिविल लाइंस में अभियोग पंजीकृत किया गया है. लक्मे अकादमी की संचालिका के खिलाफ केस किया गया है. उनके पति मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं. वहां से इन दोनों की गिरफ्तारी की गई है.

    follow whatsapp