Banda News: यूपी के बांदा में गुरुवार को एक शादी के दौरान अनोखा देशभक्ति का मामला देखने को मिला. बता दें कि यहां एक जोड़े ने फेरे के बाद विदाई से पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया. ऐसी अनोखी परम्परा देख मौजूद बाराती हैरतअंगेज हो गए. बांदा में हुई ऐसी शादी को देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि यह मामला शहर कोतवाली इलाके के एक मैरिज लॉन का है. यहां एक नवविवाहित जोड़े ने देशभक्ति की अनोखी मिसाल पेश की है. आज यानी गुरुवार को 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दूल्हे ने विदाई से पहले दुल्हन के साथ मिलकर झंडा फहराया. अचानक ऐसा कार्यक्रम देखकर लोग सख्ते में आ गए. विदाई के पहले ऐसी परंपरा बांदा में ‘पहली बार’ देखने को मिली है. शादी में ऐसी परंपरा का लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
दूल्हे लोकेश ने बताया, “आज मैं बहुत लकी हूं कि मुझे शादी के दिन ऐसा करने को मिला. मैंने शादी के दिन गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया है. मैं सभी को बधाई देता हूं.”
बांदा: ससुराल वालों ने की महिला के साथ मारपीट और पति ने किया दूसरा निकाह! महिला ने ये कहा
ADVERTISEMENT