सहारनपुर के रास्ते हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी यूपी के लाखों शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर लौटते हैं. आने वाली 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, जिसको लेकर होजरी कारोबार में काफी उछाल है. कांवड़ियों से संबंधित टी-शर्ट, टोपी, लोअर, बनियान, अंडरवियर, बैग सहित हौजरी के अनेक सामान एडवांस बुकिंग कर मंगवाए जा रहे हैं. मगर इस बार ‘योगी बाबा की बुल्डोजर’ वाली टीशर्ट और ‘मोदी-योगी’ वाली टीशर्ट की मांग ज्यादा है.
ADVERTISEMENT
सहारनपुर में हौजरी का कारोबार करने वाले कारोबरियों को सहारनपुर व आसपास के जिलों सहित कई प्रदेशों से इन टीशर्ट के भारी भरकम ऑर्डर मिले हैं. हौजरी कारोबारियों का कहना है कि ‘कोरोना काल के चलते दो साल तक कारोबार प्रभावित रहा, लेकिन इस बार कारोबार में काफी उछाल है और इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि कम से कम बीस लाख कांवड़िए सहारनपुर पहुंचेंगे.’
इस बीच यूपी तक ने कई हौजरी कारोबारियों ने खास बातचीत की, आइए जानते हैं उन्होंने क्या बताया?
हौजरी व्यापारी मुरली लाल ने बताया, “कांवड़िए इस बार काफी मात्रा में निकले हुए हैं. मोदी-योगी और बुल्डोजर वाली टीशर्ट का क्रेज काफी है. मार्केट में उसकी डिमांड बढ़ी हुई है. इसीलिए उसका ऑर्डर भी काफी बल्क क्वांटिटी में जा रहा है और आस पास के क्षेत्रों में बहुत डिमांड है. यूपी में ही नहीं इसके अलावा अन्य प्रदेशों में भी काफी क्वांटिटी इसकी लग रही है, जिससे सेल बहुत बढ़ी हुई है.”
दुकानदार उल्लास मदान ने कहा, “इस साल लोगों के अंदर बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. कांवड़ का माल नहीं पूरा हो पा रहा है. मोदी-योगी जी की जो बुल्डोजर वाली टीशर्ट चल रही है, वह भी पूरी नहीं हो पा रही है. उसकी भी बहुत ज्यादा डिमांड है, बहुत ज्यादा क्रेज है और हमारे पास सैंपल भी नहीं बचे हैं, ग्राहकों को दिखाने के लिए. इस साल बहुत बढ़िया कांवड़ जाने की उम्मीद है. सहारनपुर में इस साल बीस लाख कांवड़िए आने की उम्मीद पूरी लग रही है. बिजनस इस साल बहुत अच्छा जा रहा है.”
सहारनपुर: पूर्व MLC हाजी इकबाल के 3 मकानों पर चला ‘बाबा का बुल्डोजर’, ये वजह आई सामने
ADVERTISEMENT